विराट कोहली ने IPL 2025 में अनोखे अंदाज में किया जसप्रीत बुमराह का स्वागत, फैंस का ऐसा था रिएक्शन

jasprit Bumrah virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
IPL X
Kusum । Apr 7 2025 9:17PM

जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में आज पहला मैच खेल रहे हैं और उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से तीसरा ओवर डालने की जिम्मेदारी मिली। ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडीक्कल ने सिंगल लेकर विराट कोहली को स्ट्राइक दे दी। बुमराह ने एंगल के साथ छोटी गेंद डाली और कोहली ने इसका फायदा उठाते हुए डीप मिड विकेट के ऊपर से बेहतरीन छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया।

आईपीएल 2025 में आज दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु के बीच टक्कर हो रही है। मैच में एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। जिसके बाद आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस बीच आरसीबी की पारी की शुरुआत खराब रही टीम को पहले ही एक झटका लग गया। फिल साल्ट पहले ही ओवर में चलते बने लेकिन विराट कोहली ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से फैंस को उस समय रोमांचित कर दिया, जब उन्होंने चोट से उबरकर वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बेहतरीन छक्का जड़ दिया। 

जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 में आज पहला मैच खेल रहे हैं और उन्हें मुंबई इंडियंस की तरफ से तीसरा ओवर डालने की जिम्मेदारी मिली। ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडीक्कल ने सिंगल लेकर विराट कोहली को स्ट्राइक दे दी। बुमराह ने एंगल के साथ छोटी गेंद डाली और कोहली ने इसका फायदा उठाते हुए डीप मिड विकेट के ऊपर से बेहतरीन छक्का लगाकर सभी को हैरान कर दिया। इस शॉट से कमेंटेटर्स भी प्रभावित दिखे और वह विराट की तारीफ करते नजर आए। हालांकि, छक्का खाने के बाद बुमराह ने अच्छी वापसी की और फिर ओर में कुल 10 रन ही खर्च किए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़