IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर, ये धाकड़ गेंदबाज हुआ फिट

Lucknow Super giants
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Mar 25 2025 7:07PM

दाहिने घुटने की समस्या से जूझ रहे आवेश को इस हफ्ते बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिल गई है। वह जल्द ही एलएसजी टीम से जुड़ जाएंगे। आवेश ने जनवरी के आखिर से कोई मैच नहीं खेला है। भारत के लिए उन्होंने पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका में टी20 मैच खेला था।

इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स से हारकर सीजन की शुरुआत करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अच्छी खबर है। तेज गेंदबाज आवेश खान को बीसीसीआई की मेडकिल टीम ने आईपीएल 2025 में हिस्सा लेने की मंजूरी दे दी है। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार दाहिने घुटने की समस्या से जूझ रहे आवेश को इस हफ्ते बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिल गई है। वह जल्द ही एलएसजी टीम से जुड़ जाएंगे। आवेश ने जनवरी के आखिर से कोई मैच नहीं खेला है। भारत के लिए उन्होंने पिछले साल नवंबर में साउथ अफ्रीका में टी20 मैच खेला था।

आवेश खान  रणजी ट्रॉफी के मध्य प्रदेश के अंतिम लीग मैच में भी नहीं खेल पाए थे। ऐसा माना जा रहा है कि उन्हें अपने दाहिने घुटने में तकलीफ हो रही थी, जो घरेलू सत्र के दौरान उनके वर्कलोड से संबंधित थी। वह बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे, जहां सोमवार को उनके फाइनल फिटनेस टेस्ट हुआ। 

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार ये पता नहीं चला है कि आवेश कब एलएसजी टीम के साथ जुड़ेंगे, लेकिन उम्मीद है कि वे 27 मार्च को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले अपने दूसरे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध होंगे। एलएसजी ने सोमवार को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स से सीजन का अपना पहला मैच गंवा दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़