Govinda के बारे में पूछे जाने पर Sunita Ahuja ने फोटोग्राफरों से मुंह बंद रखने को कहा

Sunita Ahuja
Prabhasakshi
एकता । Apr 14 2025 2:47PM

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने दोनों बच्चों टीना और यशवर्धन के साथ बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की। इस दौरान जब सुनीता अपने बेटे यशवर्धन के साथ तस्वीरें क्लिक करवा रही थीं, तब फोटोग्राफर्स ने एक्टर गोविंदा की अनुपस्थिति के बारे में पूछा। फोटोग्राफर्स ने पूछा, 'गोविंदा कहां हैं?' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता ने फोटोग्राफर्स को मुंह बंद रखने का इशारा किया।

गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने अपने दोनों बच्चों टीना और यशवर्धन के साथ बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में स्टाइलिश अंदाज में एंट्री की। टीना ने एनआईएफ ग्लोबल नवी मुंबई के लिए शो ओपनर के तौर पर रैंप वॉक किया। टीना को सपोर्ट करने आईं सुनीता अपने बेटे के साथ रैंप पर तस्वीरें खिंचवाती नजर आईं। हालांकि, इस दौरान एक मजेदार वाकया हुआ।

सुनीता अपने बेटे यशवर्धन के साथ तस्वीरें क्लिक करवा रही थीं, इसी दौरान फोटोग्राफर्स ने एक्टर गोविंदा की अनुपस्थिति के बारे में पूछा। फोटोग्राफर्स ने पूछा, 'गोविंदा कहां हैं?' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुनीता ने फोटोग्राफर्स को मुंह बंद रखने का इशारा किया। इसके बाद फोटोग्राफर्स ने सुनीता से कहा कि उन्हें गोविंदा की याद आ रही है, जिस पर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'एड्रेस दे दूं?'

इसे भी पढ़ें: लालची लोगों ने रुकवाई थी Battle of Saragarhi की शूटिंग, Randeep Hooda ने बयां किया दर्द

सुनीता और गोविंदा का रिश्ता पिछले कुछ समय से चर्चाओं में है। साल की शुरुआत में, दोनों के तलाक की खबरें आई थीं। हालांकि, बाद में खबर आई कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है। इसके अलावा सुनीता ने भी इस बात की पुष्टि की थी कि वह और गोविंदा कुछ समय से अलग रह रहे हैं। हालांकि, उन्होंने बाद में कहा कि कोई भी उन्हें गोविंदा से अलग नहीं कर सकता।

सुनीता ने कहा था, 'अलग-अलग रहते हैं मतलब, जब उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वाइन किया था, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, तो सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। अब जवान बेटी है, हम हैं, हम शॉर्ट्स पहन के घर में घूमते हैं, तो इसलिए हमने सामने ऑफिस ले लिया था। हमको, मुझे और गोविंदा को इस दुनिया में अगर कोई अलग कर दे, किसी माई का लाल तो सामने आ जाए।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़