IPL 2023: पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएगा यह आक्रामक खिलाड़ी

Liam Livingstone
ANI
अंकित सिंह । Mar 29 2023 7:06PM

लियाम लिविंगस्टन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण के दौरान ही चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वह लगातार क्रिकेट प्रतिस्पर्धा से बाहर है। माना जा रहा है कि बाद में लियाम लिविंगस्टन पंजाब से जुड़ सकते हैं।

आईपीएल 2023 का आगाज होने वाला है। पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा। पहला मुकाबला पिछली चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। वहीं, दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स कोई इस मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। जहां पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है तो वही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह राहत की खबर है। दरअसल, इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। जानकारी के मुताबिक लियाम लिविंगस्टन घुटने की चोट से उबरने बाद मैदान में वापसी करना चाहते हैं। लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस नहीं दी है।

इसे भी पढ़ें: इतने वर्षों तक खेलने के बाद लोगों की अपेक्षाओं से परेशान नहीं होता: Rohit Sharma

आपको बता दें कि लियाम लिविंगस्टन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण के दौरान ही चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वह लगातार क्रिकेट प्रतिस्पर्धा से बाहर है। माना जा रहा है कि बाद में लियाम लिविंगस्टन पंजाब से जुड़ सकते हैं। लेकिन कम से कम पहले मैच से बाहर रहेंगे। उनकी फिटनेस स्थिति का निर्धारण करने के लिए स्कैन कराया जा रहा है। इसके बाद वह दूसरे मुकाबले से उपलब्ध रह सकते हैं। इससे पहले लियाम लिविंगस्टन ने एक वीडियो पोस्ट जारी किया था जिसमें वह नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। लियम लिविंगस्टोन जहां आक्रमक बल्लेबाज है तो वही शानदार गेंदबाजी भी करते हैं।

इसे भी पढ़ें: IPL में इस बार होगा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम, जानें LSG के स्पिन Ravi Bishnoi ने इसे क्यों बताया टीमों के लिए बेहतर अवसर

पिछला आईपीएल सीजन लियाम लिविंगस्टन के लिए शानदार रहा था। उन्होंने 14 मुकाबलों में 36.42 की औसत से 437 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 182 से ज्यादा कर रहा था। उन्हें बड़े और लंबे शॉट्स खेलने के लिए जाना जाता है। हालांकि, इससे पहले पंजाब को तब बड़ा झटका लग चुका है जब जॉनी बेयरस्टो पहले ही चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा कगिसो रबाडा भी पहले मुकाबले में उपलब्ध नहीं होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़