IPL में इस बार होगा इम्पैक्ट प्लेयर का नियम, जानें LSG के स्पिन Ravi Bishnoi ने इसे क्यों बताया टीमों के लिए बेहतर अवसर
इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार टीमों के पास इम्पैक्ट प्लेयर चुनने का मौका होगा। इम्पैक्ट प्लेयर चुनने को लेकर इंडियन प्रीमियर लीग के स्पिनर रवि बिश्नोई का कहना है कि इस नए नियम से लीग अधिक रोमांचक बन जाएगी।
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) टीम के अहम स्पिनर रवि बिश्नोई का मानना है कि इस बार ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ तथा अन्य नये नियमों से यह लीग और भी ज्यादा रोमांचक बनेगी। बिश्नोई का यह भी कहना है कि वह एलएसजी के इस बार आईपीएल के प्लेआफ में पहुंच पाने की कम संभावनाएं बताने वाले आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच के बयान से सहमत नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस बार लखनऊ के पास आईपीएल खिताब जीतने का ‘100 प्रतिशत’ मौका है। बिश्नोई ने बुधवार आईपीएल के नये नियमों खासकर ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा अवसर है, क्योंकि ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के तौर पर 12वां खिलाड़ी भी टीम में खेल सकता है। इससे न सिर्फ टीमों को फायदा होगा, बल्कि एक खिलाड़ी के तौर पर ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ को खुद को साबित करने का मौका भी मिलेगा। इससे मैच में बहुत तेजी से बदलाव आएंगे और काफी मजा आयेगा।’’
एलएसजी के इस बार आईपीएल के प्लेआफ में पहुंचने की कम संभावनाएं बताने वाले आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान आरोन फिंच के बयान के बारे में बिश्नोई ने कहा, ‘‘मैं फिंच के बयान से बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। आप पहले से ही किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकते। हमारे पास इस बार आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं। हमारे पास मार्क वुड, आवेश खान और नवीन उल हक जैसे गेंदबाज हैं जो ‘डेथ ओवर्स’ में सटीक गेंदबाजी कर सकते हैं।’’
गौरतलब है कि फिंच ने एक साक्षात्कार में कहा था कि लखनऊ सुपरजायंट्स के पास डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने लायक अच्छे बॉलर नहीं हैं, इसलिये इस बार उसके आईपीएल के प्लेआफ में जगह बनाने की संभावनाएं कम हैं। बिश्नोई ने कहा कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने पिछले साल आईपीएल में अपने पदार्पण सत्र में भी शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन वह फाइनल में जगह नहीं बना पायी थी, लेकिन इस बार टीम के पास अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है, लिहाजा इस बार उसके आईपीएल खिताब जीतने के 100 प्रतिशत अवसर हैं। इस बार हमारे पास बेहतर टीम है।
भारतीय टीम के लिये एक वनडे और 10 टी-20 मुकाबले खेल चुके इस 22 वर्षीय लेग स्पिनर ने एक सवाल पर कहा कि उन्होंने शेन वार्न और अनिल कुम्बले से काफी कुछ सीखा है और इस वक्त वह अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान का अनुसरण कर रहे हैं। राजस्थान की तरफ से रणजी मुकाबले खेलने वाले बिश्नोई ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी आईपीएल में लेग स्पिनरों का दबदबा रहेगा। उन्होंने कहा कि उनका भारतीय टीम के प्रमुख लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल के साथ कोई मुकाबला नहीं है। हम दोनों दोस्त हैं और चहल उनका काफी सहयोग करते हैं। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि सूर्य कुमार यादव ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्हें गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल होता है। मगर उन्हें गेंदबाजी करने की चुनौती का सामना करने में मजा भी आता है। बिश्नोई ने कहा कि वह एक बल्लेबाज के तौर पर भी एलएसजी के लिये योगदान करना चाहते हैं और वह नेट्स पर बल्लेबाजी का अभ्यास भी कर रहे हैं। लखनऊ सुपरजायंट्स ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाया है। टीम आगामी एक अप्रैल को आईपीएल में अपना पहला मुकाबला इसी स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगी। पिछले साल इस लीग में पदार्पण करने वाली एलएसजी नौ जीत और पांच हार के साथ तीसरे स्थान पर रही थी।
अन्य न्यूज़