IND vs ZIM: भारत नहीं साउथ अफ्रीका के जीतने की कामना कर रहा था ये भारतीय खिलाड़ी, BCCI के वीडियो में हुआ खुलासा

jitesh sharma was praying for south africa victory
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 5 2024 3:40PM

रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है। टी20 क्रिकेट इतिहास में ये दूसरा मौका था जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन 29 जून को हो गया था और अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है जहां शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया है। टी20 क्रिकेट इतिहास में ये दूसरा मौका था जब टीम इंडिया ने वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का समापन 29 जून को हो गया था और अब भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर है जहां शुभमन गिल की कप्तानी में युवा भारतीय टीम मेजबान जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। 

इस सीरीज की शुरुआत 6 जुलाई यानी शनिवार से होगी और हरारे में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगे। इस मुकाबले से पहले बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जिम्बाब्वे दौरे पर गए खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा और टीम इंडिया को बधाई दी। इस वीडियो में जिम्बाब्वे दौरे पर गए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कहा कि वो भात नहीं साउथ अफ्रीका की जीत की दुआ कर रहे थे। 

बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें शुबमन गिल ने कहा कि सबने काफी मेहनत की और हमें ये जीत मिली। इस जीत से हमें काफी प्रेरणा मिली। वहीं रियान पराग ने कहा कि ये जीत युवाओं को प्रेरित करने वाला है और हमें इस पर गर्व है। अभिषेक शर्मा ने कहा कि मैं फाइनल मुकाबला युवी पाजी के साथ देख रहा था। जब भारतीय टीम फाइनल जीत रही थी तब वो काफी इमोशनल हो गए थे। मुझे वो देखकर काफी प्रेरणा मिली और काफी अच्छा लगा। हम सबका ड्रीम है आईसीसी ट्रॉफी जीतना और युवी पाजी ने इंडिया के लिए वो जीती हुई है। मैं उस पल को नहीं भूल सकता और भारत के जीतने के बाद हमने बाहर जाकर खूब सेलीब्रेट किया। 

जिम्बाब्वे दौरे पर गए भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कहा कि शुरुआत में जब मैं बोल रहा था कि भारत जीत जाए तो साउथ अफ्रीका की टीम जीत रही थी। इसके बाद मैंने कहना शुरू कर दिया कि साउथ अफ्रीका जीत जाए तो फिर मैच भारत के पक्ष में हो गया और टीम चैंपियन बनी। मैं भारत की जत से काफी खुश था और एक बच्चे की तरफ से मैंने इस जीत को सेलीब्रेट किया। ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ये बड़ी जीत थी क्योंकि एक जगह पर ऐसा लगा कि हम मैच हार रहे हैं, लेकिन हमने वापसी की और ये एक ग्रेट मोमेंट था। तुषार देशपांडे ने कहा कि चमत्कार होते हैं और ये भारत की जीत से साबित हो गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़