वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर रचिन रविंद्र हुए क्लीन बोल्ड, सीरीज की सबसे बेस्ट बॉल- Video

washington sunder
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 24 2024 4:22PM

वहीं वॉशिंगटन सुंदर को पुणे टेस्ट के प्लेइंग 11 में जब कुलदीप यादव की जगह शामिल किया गया तो इसको लेकर सवाल खड़े हुए, लेकिन सुंदर ने अपनी गेंदबाजी से कई दिग्गजों का मुंह बंद करा दिया है। वॉशिंगटन ने पहली पारी में फाइव विकेट हॉली भी है। इस दौरान सुंदर ने जिस तरह से इनफॉर्म कीवी बैटर रचिन रविंद्र को आउट किया, उसने सबका दिल जीत लिया है।

बेंगलुरु टेस्ट मैच गंवाने के बाद जब टीम इंडिया ने पुणे मैच के लिए वॉशिंगटन सुंदर को स्क्वॉड में शामिल किया गया। वहीं वॉशिंगटन सुंदर को पुणे टेस्ट के प्लेइंग 11 में जब कुलदीप यादव की जगह शामिल किया गया तो  इसको लेकर सवाल खड़े हुए, लेकिन सुंदर ने अपनी गेंदबाजी से कई दिग्गजों का मुंह बंद करा दिया है। वॉशिंगटन ने पहली पारी में फाइव विकेट हॉली भी है। इस दौरान सुंदर ने जिस तरह से इनफॉर्म कीवी बैटर रचिन रविंद्र को आउट किया, उसने सबका दिल जीत लिया है।

 पहले टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने वाले भारतीय मूल के कीवी बैटर रचिन रविंद्र दूसरे टेस्ट में भी शतक लगाने की ओर बढ़ रहे थे लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने उनके आरमानों पर अपनी जादुई गेंद से पानी फेर दिया। रचिन 65 रन बनाकर आउट हुए। रचिन को आउट करने के बाद सुंदर की वो गेंद सीरीज की बेस्ट गेंद कहलाई जा रही है।

रचिन जिस तरह से इस सीरीज में बैटिंग कर रहे थे, उन्हें किसी इसी तरह की बॉल से आउट किया जा सकता था। राउंड द विकेट आकर सुंदर ने जिस तरह से आउट किया जा सकता था। राउंड द विकेट आकर सुंदर ने जिस तरह से इस गेंद को फेंका रचिन कुछ समझ पाते इससे पहले वो क्लीन बोल्ड हो गए। रचिन गेंद खेलने के लिए आगे बढ़े लेकिन इसको रोक नहीं पाए और बोल्ड हो गए। कीवी टीम ने इस तरह से अपना चौथा विकेट गंवाया था और इसके बाद सुंदर ने एक के बाद एक टॉम ब्लंडेल, डेरेल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स और टिम साउदी को पवेलियन भेज दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़