हार्दिक पांड्या ने तोड़ा विराट कोहली का ये रिकॉर्ड, रोहित शर्मा की बराबरी की

hardik Pandya
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 7 2024 3:04PM

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का ऑलराउंडर प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने इस मैच में विकेट भी झटके और भारत के लिए मैच जिताऊ पारी भी खेली। उन्होंने छक्का लगाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया साथ ही युवराज सिंह को पछाड़ कर रोहित शर्मा की बराबरी भी कर ली।

ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया जहां टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में मेजबान टीम को 7 विकेट से जीत मिली। इस मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का ऑलराउंडर प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने इस मैच में विकेट भी झटके और भारत के लिए मैच जिताऊ पारी भी खेली। उन्होंने छक्का लगाकर विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया साथ ही युवराज सिंह को पछाड़ कर रोहित शर्मा की बराबरी भी कर ली। 

हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में 16 गेंदों पर 2 छक्के और 5 चौकों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने भारत के लिए विजयी छक्का भी लगाया। हार्दिक ने भारत को टी20 में 5वीं बार छक्का लगाकर जीत दिलाने का काम किया और विराट कोहली से आगे निकल गए। कोहली ने भारत को टी20 में 4 बार छक्का लगाकर जीत दिलाने का काम किया था, लेकिन हार्दिक ने ऐसा 5वीं बार करते हुए उन्हें पीछे छोड़ दिया। भारत को धोनी और ऋषभ पंत ने 3-3 बार छक्का लगाकर जीत दिलाया है। 

हार्दिक ने बांग्लादेश के खिलाफ 200 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 39 रन की पारी खेली। टी20 में ये 7वां मौका था जब हार्दिक ने भारत के लिए 30 से ज्यादा की पारी 200 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ खेली। इसके बाद हार्दिक, युवराज से आगे निकल आए जिन्होंने ऐसा भारत के लिए 6 बार किया था। वहीं रोहित शर्मा ने भी 7 बार ये कमाल किया था और हार्दिक पंड्या अब रोहित शर्मा की बराबरी पर आ गए। भारत के  लिए ऐसा सबसे ज्यादा 10 बार सूर्यकुमार यादव ने किया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़