वर्ल्ड कप 2023 फाइनल मैच से पहले सचिन तेंदुलकर ने कोहली को उपहार में दी जर्सी नंबर 10
विराट कोहली को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल से पहले अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी उपहार में मिली। तेंदुलकर ने अपने अंतिम वनडे के दौरान पहनी हस्ताक्षर की हुई जर्सी कोहली को उपहार में दी।
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को यहां रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल से पहले अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर की 10 नंबर की जर्सी उपहार में मिली। तेंदुलकर ने अपने अंतिम वनडे के दौरान पहनी हस्ताक्षर की हुई जर्सी कोहली को उपहार में दी। तेंदुलकर का आखिरी वनडे 2012 में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच था।
कोहली ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में तेंदुलकर के 49 वनडे शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने ‘एक्स’ पर फोटो साझा की जिसमें कोहली जर्सी हाथ में लिये हैं।
बीसीसीआई ने लिखा, ‘‘ यह विशेष मौका है और एक विशेष मैच से पहले का पल। उनके इस भाव से उनकी ‘क्लास’ दिखती है। महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अपने अंतिम वनडे में पहनी हुई हस्ताक्षर की जर्सी विराट कोहली को उपहार में दी।’’ कोहली खेल के इतिहास में 50 वनडे शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज हैं।
अन्य न्यूज़