CM भूपेंद्र पटेल ने IPL 2022 के विजेताओं से की मुलाकात, हार्दिक पांड्या को दिया खास उपहार

Gujarat
प्रतिरूप फोटो
Twitter

मुख्यमंत्री ने हार्दिक पांड्या समेत पूरी टीम से हुई मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा की हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लिखा कि आईपीएल-2022 में गुजरात टाइटंस के विजेताओं से मिलना, उनके साथ बातचीत करने का मौका बेहद मजेदार निकला। उन्होंने मुझे टीम के सभी खिलाड़ियों के दस्तखत वाला बल्ला दिया है।

अहमदाबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया है। इसी के साथ ही गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की खूब चर्चा हो रही है। क्योंकि पहला सत्र खेल रही गुजरात असाधारण प्रदर्शन के दम पर चैंपियन बनी। गुजरात ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। जिसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गुजरात के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान गुजरात के कोच आशीष नेहरा भी मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें: गांधीनगर में गुजरात टाइटंस की जीत का जश्न, चैपियंस को देखने के लिए सड़क पर उमड़ी भीड़, खिलाड़ियों ने स्वीकार किया अभिवादन 

इस दौरान मुख्यमंत्री को सभी खिलाड़ियों के दस्तखत वाला बल्ला दिया गया। भूपेंद्र पटेल ने बताया कि गुजरात के खिलाड़ियों के साथ मुलाकात और बातचीत काफी ज्यादा मजेदार रही।

मुख्यमंत्री ने हार्दिक पांड्या समेत पूरी टीम से हुई मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर साझा की हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लिखा कि आईपीएल-2022 में गुजरात टाइटंस के विजेताओं से मिलना, उनके साथ बातचीत करने का मौका बेहद मजेदार निकला। उन्होंने मुझे टीम के सभी खिलाड़ियों के दस्तखत वाला बल्ला दिया है, जिसकी कमाई का इस्तेमाल राज्य की बेटियों की पढ़ाई में किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को बधाई।

हार्दिक पांड्या को दिया खास उपहार

मुख्यमंत्री ने हार्दिक पांड्या को स्मृति चिन्ह भेंट किया। आपको बता दें कि आईपीएल चैंपियन बनने के बाद गुजरात टाइटंस ने गांधीनगर में एक रोड शो किया। इस दौरान चैंपियन टीम को देखने के लिए सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ी। 

इसे भी पढ़ें: उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे टॉप क्लास खिलाड़ी, T20 विश्व कप से पहले फॉर्म में लौटना जरूरी, ऐसा रहा है IPL में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन 

पांड्या का हरफनमौला प्रदर्शन

हार्दिक पांड्या ने 15 मुकाबलों में 44 के औसत से 487 रन बनाए। जिसमें 4 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 131 के स्ट्राइक रेट से अपना जलवा बिखेरा। इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने अच्छी लाइन-लेंथ वाली गेंदबाजी भी की। जिसकी बदौलत उन्होंने 8 विकेट चटकाए। जिनमें से 3 विकेट तो उन्होंने फाइनल मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ भी झटक लिए थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़