उमर अकमल मामले में खेल पंचाट ने फैसला रखा सुरक्षित, तीन साल का लगा है प्रतिबंध
खेल पंचाट ने उमर मामले में फैसला सुरक्षित रखा है।उमर पर पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सत्र से पहले दो अलग अलग मामलों में पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है।
कराची। खेल पंचाट ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार निरोधक ट्रिब्यूनल द्वारा लगाये गए तीन साल के प्रतिबंध के खिलाफ बल्लेबाज उमर अकमल की अपील पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। खेल पंचाट ने मामले की सात घंटे तक वर्चुअल सुनवाई की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उसने अपना फैसला सुरक्षित रखा। बल्लेबाज के करीबी सूत्र ने कहा ,‘‘ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और उमर के वकील ने वीडियो लिंक के जरिये अपना अपना पक्ष रखा।’’
इसे भी पढ़ें: कोहली ने तोड़ा सचिन तेंडुलकर का रिकॉर्ड, ODI में सबसे तेज 12000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
इससे पहले पीसीबी के स्वतंत्र अधिनिर्णायक ने उमर का प्रतिबंध तीन साल से घटाकर 18 महीने का कर दिया था। इसके बाद पीसीबी ने प्रतिबंध में कटौती के खिलाफ खेल पंचाट में अपील की जबकि उमर ने कुल प्रतिबंध के खिलाफ खेल पंचाट में अपील दायर की। उमर पर पाकिस्तान सुपर लीग के पांचवें सत्र से पहले दो अलग अलग मामलों में पीसीबी की भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप है।
अन्य न्यूज़