मोहम्मद रिजवान के मैदान पर नमाज पढ़ने को लेकर ICC में शिकायत दर्ज, जानें पूरी डिटेल

complain filed agianst mohammad rizwan
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 16 2023 2:57PM

मोहम्मद रिजवान मुसीबत में पड़ गए हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी में शिकायत दर्ज की है।

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल, 6 अक्टूबर को हैदराबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत के बाद उन्होंने हैदराबाद स्टेडियम में नमाज पढ़ी थी जो कि अब उनकी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने पाकिस्तान के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी में शिकायत दर्ज की है। वहीं जिंदल ने अपनी शिकायत में लिखा कि रिजवान ने इस हरकत से खेल की भावना को ठेस पहुंचाई है। 

बता दें कि, ये वही विनीत जिंदल है जिन्होंने पहले पाकिस्तानी महिला होस्ट जैनब अब्बास के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी, जिसमें दावा किया गया था कि उनके ट्वीट भारतियों और हिन्दू धर्म के प्रति निंदनीय और आक्रामक थे। मोहम्मद रिजवान द्वारा बीच में नमाज पढ़ने का ये पहला मामला नहीं है, बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत के खिलाफ भी ऐसा ही किया था। इस दौरान विकेटकीपर को ज्यादा आलोचना नहीं हुई थी।           

वहीं वर्ल्ड कप 2023 भारत में होने और मैदान के बाहर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण खिलाड़ी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। इससे पहले आईसीसी ने 11 अक्टूबर को पाकिस्तान द्वारा अपने दूसरे मैच में श्रीलंका को हराने के बाद गाजा के समर्थन में किए गए ट्वीट के लिए रिजवान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने का फैसला किया था। उस दौरान आईसीसी ने कहा था कि मैदान के बाहर किसी व्यक्ति के कृत्य के लिए उसके खिलाफ कार्रवाई करना उनके अधिकार में नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़