IPL 2022: गायकवाड़ और कोंवे की रिकॉर्ड साझेदारी से चेन्नई ने सनराइजर्स को हराया, 5 हार के बाद जीत की तलाश में केकेआर
आईपीएल 2022 के दौरान अब एसी स्थिति आ गयी है जब एक एक जीत टीमों को टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार जीत के साथ खाता खोला था वहीं अब वह पिछले 5 मैच लगातार हार चुकी है।
पुणे। आईपीएल 2022 के दौरान अब एसी स्थिति आ गयी है जब एक एक जीत टीमों को टूर्नामेंट में बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है। जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने लगातार जीत के साथ खाता खोला था वहीं अब वह पिछले 5 मैच लगातार हार चुकी है। वहीं मुंबई इंडियंन्स ने इस सीजन की लगातार 8 हार के बाद पहली जीत दर्ज की है। फिलहाल रोहित शर्मा की टीम अब टूर्नामेंट की प्वाइंट टेबल से बाहर हो चुकी है। वहीं टेबल में सबसे नीचले स्तर पर बनीं हुई चेन्नई सुपर किंग्स ने भी तीसरी जीत के साथ दौड में हिस्सा ले लिया है।
सनराइजर्स हैदराबाद पर भारी पड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी
सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ और डेवोन कोंवे के बीच पहले विकेट के लिये इस सत्र की सबसे बड़ी 182 रन की साझेदारी और मुकेश चौधरी के चार विकेट की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराकर जीत की राह पर वापसी की। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर दो विकेट पर 202 रन बनाये। गायकवाड़ शतक से एक रन से चूक गए लेकिन 57 गेंद में 99 रन की आक्रामक पारी खेली जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल थे। वहीं कोंवे ने 55 गेंदों में 85 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे। जवाब में सनराइजर्स 20 ओवर में छह विकेट पर 189 रन ही बना सकी। निकोलस पूरन 64 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कप्तान केन विलियमसन ने 47 रन बनाये।
धोनी फिर बने सीएसके के कप्तान
चेन्नई के लिये चौधरी ने 46 रन देकर चार विकेट लिये जबकि मिशेल सेंटनेर और ड्वेन प्रिटोरियस को एक एक विकेट मिला। खराब फॉर्म से बेजार रविंद्र जडेजा के कप्तानी छोड़ने के बार फिर चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी को सौंपी गई जिन्होंने जीत के साथ वापसी की। चेन्नई के अब छह अंक है और पांच मैच बाकी है यानी प्लेआफ की राह बहुत मुश्किल है। वहीं सनराइजर्स दस अंक लेकर चौथे स्थान पर है। अभिषेक शर्मा (39) और विलियमसन ने सनराइजर्स को अच्छी शुरूआत दी लेकिन चौधरी ने शर्मा को लांग आन पर प्रिटोरियस के हाथों लपकवाया जबकि राहुल त्रिपाठी खाता खोले बिना ही कैच देकर लौट गए। एडेन मार्कराम ने दो छक्के लगाये लेकिन मिशेल सेंटनेर का शिकार हुए। पूरन और विलियमसन के क्रीज पर रहने के समय मुकाबला बराबरी का लग रहा था।
इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस की लगातार हार पर ईशान किशन बोले- कठिन दौर है लेकिन एक दूसरे के साथ खड़े रहना है
निकोलस पूरण की शानदार पारी
विलियमसन 16वें ओवर में प्रिटोरियस की गेंद पर आउट हो गए। वहीं पूरन अकेले किला लड़ाते रहे लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इससे पहले चेन्नई के गायकवाड़ ने बैकफुट पर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। दूसरी ओवर कोंवे ने उनका बखूबी साथ निभाया और आखिरी ओवरों में जमकर रन कूटे। भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 22 रन दिये लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल सकी। वहीं पिछले मैच में पांच विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने चार ओवर में 48 रन दे डाले और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। टी नटराजन ने दो विकेट लिये लेकिन 42 रन भी दिये। गायकवाड़ ने मार्को जानसेन को फाइन लेग में दो छक्के लगाकर अपने हाथ खोले। पावरप्ले के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन था।
कोंवे ने एडेन मार्कराम को फाइनल लेग में चौका और उनके सिर के ऊपर से छक्का लगाकर रनगति को बढाना जारी रखा। मलिक ने इस टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद भी डाली लेकिन गायकवाड़ ने उन्हें दो छक्के लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने 11वें ओवर में मार्कराम को दो छक्के लगाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। कोंवे ने अपने स्वीप शॉट्स का बखूबी इस्तेमाल किया और 39 गेंद में अपना अर्धशतक 15वें ओवर में जानसेन को छक्का लगाकर पूरा किया। उन्होंने इस ओवर में एक और छक्का जड़कर 20 रन निकाले। गायकवाड़ हालांकि प्वाइंट में आसान कैच थमाकर ‘नर्वस नाइंटीज’ का शिकार हो गए। दोबारा कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर पर उतरे लेकिन नटराजन की गेंद पर मलिक को कैच देकर लौट गए।
कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला
शीर्ष क्रम में लगातार बदलाव का विपरीत प्रभाव झेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले मैच में विजयी संयोजन तलाश कर पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने की कोशिश करेगी। वेंकटेश अय्यर की खराब फॉर्म के कारण केकेआर को शीर्ष क्रम में लगातार बदलाव करने पड़े लेकिन उसका कोई भी प्रयोग सही साबित नहीं हुआ जिससे टीम को नुकसान हुआ। वेंकटेश का प्रदर्शन पिछले सत्र में शानदार रहा था जिसके दम पर उन्होंने भारतीय टीम में भी जगह बनायी थी लेकिन इस सत्र में वह रन बनाने के लिये जूझ रहे हैं। केकेआर ने शीर्ष क्रम में उनकी नाकामी के बाद उन्हें मध्यक्रम में आजमाया लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। बायें हाथ के इस बल्लेबाज को पिछले मैच में फिर से आरोन फिंच के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा गया लेकिन वह फिर से असफल रहे। लगातार पांच हार से केकेआर के लिये प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गयी है। उसे अब एक अदद अंतिम एकादश तय करने और टूर्नामेंट में आगे उसमें बहुत अधिक बदलाव नहीं करने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: कुलदीप को सकारात्मक माहौल, प्यार और विशेष देखरेख की जरूरत थी : पोंटिंग
जीत की तलाश में केकेआर
केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच के बाद कहा था, ‘‘काफी बदलाव किये जा रहे हैं। सही संयोजन तैयार करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि खिलाड़ी चोटिल भी हैं। हमें बेफिक्र बल्लेबाजी करने की जरूरत है।’’ श्रेयस ने अभी तक 36.25 की औसत से 290 रन बनाये हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल रहा है। कप्तान के रूप में श्रेयस ने उम्मीदें जगाई हैं लेकिन उन्हें अपने साथियों को भी प्रेरित करना होगा। वेंकटेश के साथ नीलामी से पहले टीम में रखे गये एक अन्य खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती के निराशाजनक प्रदर्शन से भी केकेआर को नुकसान पहुंचा है। उन्हें पिछले मैच में बाहर किया गया लेकिन उससे भी परिणाम में कोई बदलाव नहीं आया और टीम ने लगातार पांचवां मैच गंवाया। गेंदबाजी में टिम साउदी, उमेश यादव और सुनील नारायण ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है और उनका लक्ष्य फॉर्म में चल रहे जोस बटलर के बल्ले को शांत रखना होगा।
बटलर बनाना चाहेंगे नया रिकॉर्ड
राजस्थान बटलर पर बहुत अधिक निर्भर है और उनके 70.75 औसत से बनाये गये 566 रन के कारण टीम शीर्ष चार में बनी हुई है। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज से हर मैच में बड़ी पारी की उम्मीद नहीं की जा सकती है और इसलिए कप्तान संजू सैमसन को अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखानी होगी। गेंदबाजी राजस्थान का मजबूत पक्ष है लेकिन पिछले मैच में ओस ने काफी प्रभाव डाला जिससे वे मुंबई इंडियन्स को 159 रन का स्कोर हासिल करने से नहीं रोक पाये थे। युजवेंद्र चहल ने इस सत्र में अभी तक 13.68 की औसत से 19 विकेट लिये हैं और वह गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे हैं। उनके अलावा राजस्थान के पास रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज हैं।
टीम इस प्रकार हैं :
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), आरोन फिंच, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन। राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन, जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, रियान पराग, केसी करियप्पा, नवदीप सैनी, ओबेद मैकॉय, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, करुण नायर, ध्रुव जुरेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, शुभम गरवाल, जेम्स नीशाम, नाथन कूल्टर-नाइल, रासी वैन डेर डूसन, डेरिल मिचेल। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।
अन्य न्यूज़