अंबाती रायडू का बड़ा खुलासा, बताया आखिर क्यों वह नहीं बन पाए थे 2019 वर्ल्ड कप का हिस्सा

Ambati Rayudu
ANI
अंकित सिंह । Jun 15 2023 12:07PM

एक इंटरव्यू में अंबाती रायडू ने कहा कि बीसीसीआई ने मुझे 2019 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरीके से तैयार रहने के लिए कहा था और मुझे नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भी कहा गया था।

अंबाती रायडू भारत के शानदार बल्लेबाज रहे हैं। आईपीएल में इस बार शानदार सफर के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। लेकिन इसके साथ ही अब वह ऐसे कई खुलासे भी कर रहे हैं जिससे कि क्रिकेट की दुनिया में सनसनी मच सकती हैं। दरअसल, अंबाती रायडू 2019 के विश्व कप के लिए सबसे अहम खिलाड़ी माने जा रहे थे। लेकिन उनका टीम इंडिया में नहीं हुआ था। इसी के बाद वह काफी आक्रमक रहने लगे थे। अब इसी पर अंबाती रायडू ने बड़ा खुलासा किया है।

इसे भी पढ़ें: JIO Cinema पर देख सकेंगे India vs West Indies के बीच सीरीज, मिले डिजिटल अधिकार

अंबाती रायडू का खुलासा 

एक इंटरव्यू में अंबाती रायडू ने कहा कि बीसीसीआई ने मुझे 2019 वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरीके से तैयार रहने के लिए कहा था और मुझे नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए भी कहा गया था। लेकिन जब टीम का चयन हुआ तो अचानक मेरी जगह नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए किसी अन्य बैट्समैन को नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर को चुना गया था। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि 2019 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्टर्स ने अपनी टीम चुनी थी या फिर एक लीग मैच के लिए। अगर 2019 वर्ल्ड कप में सिलेक्टर्स ने अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी और सीनियर बल्लेबाज को मेरी जगह सिलेक्ट किया होता तो मुझे इतना दुख नहीं होता। लेकिन नंबर 4 के लिए उन्होंने एक ऑलराउंडर को सिलेक्ट किया था जिसकी वजह से मुझे गुस्सा आया था।

नहीं हुआ था चयन

आपको बता दें कि 2019 के वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल तक पहुंचा था। बीसीसीआई की ओर से अचानक ही अंबाती रायडू को इग्नोर किया गया जिस पर कई सवाल उठे थे। जिसके बाद अंबाती रायडू ने अपने संन्यास का ऐलान भी कर दिया था। उनकी जगह ऑलराउंडर विजय शंकर को टीम में मौका दिया गया था। विजय शंकर को लेकर तब कहा गया था कि वह 3D खिलाड़ी है यानी की बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग अच्छा करते हैं। इसलिए उन्हें टीम में महत्व दिया गया।

इसे भी पढ़ें: Suresh Raina फिर मैदान पर दिखेंगे, इस लीग में हिस्सा लेने के लिए हैं तैयार, जानें कब होगी नीलामी

अनिल कुंबले का भी सवाल

भारत के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने कहा कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री के नेतृत्व वाले भारतीय टीम प्रबंधन ने इंग्लैंड में 2019 आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप में अंबाती रायडू को नहीं खिलाकर बहुत बड़ी गलती की थी। कुंबले का यह बयान तब आया है जब अंबाती रायुडू ने अपना छठा खिताब जीतकर अपने आईपीएल करियर का शानदार अंत किया। माना जाता है कि भारतीय क्रिकेट के बड़े बल्लेबाजों में से एक, रायुडू, अपने देश के साथ अपने करियर के मामले में उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़