Suresh Raina फिर मैदान पर दिखेंगे, इस लीग में हिस्सा लेने के लिए हैं तैयार, जानें कब होगी नीलामी

suresh raina
ANI Image
रितिका कमठान । Jun 13 2023 6:31PM

इस लीग को लेकर श्रीलंका क्रिकेट काउंसिल की ओर से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की सूची जारी की गई है। इस सूची में उन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं जो टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों के खिलाड़ी बनने के लिए नीलामी में हिस्सा लेंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना के फैंस के लिए खुश खबरी है। अब फैंस जल्द ही सुरेश रैना को फिर से मैदान पर खेलते हुए देख सकेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेरने के बाद फिर से वो एक लीग में खेलते हुए दिखेंगे।

भारतीय क्रिकेट के खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड किसी अन्य विदेशी लीग में खेलने की इजाजत नहीं मिलती है। किसी खिलाड़ी को इन लीग में खेलने के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास लेना पड़ता है। अब एक भारतीय क्रिकेट का पूर्व खिलाड़ी सन्यास लेने के वर्षों बाद फिर से क्रिकेट के मैदान में खेलता हुआ दिखाई देगा।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और इंडियन प्रीमियर लीग टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार सुरेश रैना जल्द ही विदेशी लीग में खेलते हुए दिख सकते है। सीएसके के लिए लंबे समय तक धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले सुरेश रैना अब नई विदेशी लीग में अपने बल्ले से धमाल मचाते दिख सकते है। सुरेश रैना लंका प्रीमियर लीग में खेलते हुए दिखाई देंगे। इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 14 जून को होनी है। 

इस लीग को लेकर श्रीलंका क्रिकेट काउंसिल की ओर से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेटरों की सूची जारी की गई है। इस सूची में उन खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं जो टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों के खिलाड़ी बनने के लिए नीलामी में हिस्सा लेंगे। इस लीग की शुरुआत 31 जुलाई से होगी, जिसमें कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगी।

धमाकेदार रहा है करियर

गौरतलब है कि सुरेश रैना ने भारतीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में खेला है। वो तीनों ही फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। टेस्ट डेब्यू में भी सुरेश रैना ने शतक जड़कर कमाल किया था। वनडे विश्व कप 2011 में भी सुरेश रैना के बल्ले से कई रन निकले थे। इस बेहद अहम टूर्नामेंट में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली थी। इन पारियों की बदौलत ही भारतीय टीम फाइनल तक पहुंच सकी थी। वहीं 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने अहम रोल निभाया था। सुरेश रैना ने भारतीय टीम के लिए 18 टेस्ट खेलते हुए 768 रन बनाए है। उन्होंने कुल 226 वनडे खेले हैं जिनमें उनके बल्ले से 5615 रन निकले है। वहीं 78 टी20 मुकाबले खेलते हुए सुरेश रैना ने 1605 रन बनाए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़