अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने पर आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर जुर्माना
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 11 2021 12:08PM
आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर भारत के खिलाफ सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिये उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।
दुबई। आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर भारत के खिलाफ सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिये उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया है। पेन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।
इसे भी पढ़ें: लॉकडाउन के बावजूद ब्रिसबेन में खेलना चाहती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
आईसीसी रविवार को जारी बयान में कहा, ‘‘इसके अलावा पेन के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक ‘डिमैरिट’ अंक जोड़ दिया गया है। पेन की पिछले 24 महीनों में यह पहली गलती है। ’’ यह घटना भारत की पहली पारी के 56वें ओवर में घटी जब पेन ने चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ डीआरएस की असफलता के बाद अंपायर के फैसले की आलोचना की थी। पेन ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़