मुश्ताक अली ट्रॉफी: अहमदाबाद में नॉकआउट, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई में होंगे मैच

मुश्ताक अली ट्रॉफी

सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप के अहमदाबाद में नॉकआउट, मुंबई, कोलकाता , चेन्नई में होंगे मैच।नॉकआउट चरण 26 जनवरी से शुरू होगा जबकि क्वार्टर फाइनल 26 और 27 जनवरी को खेले जायेंगे।सेमीफाइनल 29 जनवरी को और फाइनल 31 जनवरी को अहमदाबाद में होगा।

मुंबई।  अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप के नॉकआउट मैच होंगे। ये मैच 20 से 31 जनवरी के बीच खेले जायेंगे। बीसीसीआई सचिव जय शाह द्वारा सभी प्रदेश संघों के सचिवों को भेजे गए पत्र के अनुसार टीमें छह समूहों में बांटी जायेंगी। इनमें पांच एलीट समूह और एक प्लेट समूह होगा। लीग चरण के मैच मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, इंदौर, चेन्नई और वडोदरा में खेले जायेंगे। पत्र में कहा गया ,‘‘ बीसीसीआई घरेलू सत्र की शुरूआत सैयद मुश्ताक अली टी20 चैम्पियनशिप से 10 जनवरी को करेगा।’’

इसे भी पढ़ें: कोलंबिया के दिग्गज साइकिलिस्ट पुएर्ता पर लगा चार साल का प्रतिबंध

शाह ने कहा ,‘‘ टीमों को अपने अपने मेजबान शहरों में दो जनवरी को एकत्र होना होगा। इसके साथ ही कोरोना वायरस टेस्ट भी होंगे जबकि प्रदेश के पृथकवास प्रोटोकॉल का भी पालन किया जायेगा। ’’ प्लेट समूह के मैच चेन्नई में होंगे जिसमें आठ टीमें होंगी। बाकी 30 टीमों को पांच एलीट समूहों में बांटा गया है जिसमें हर समूह में छह टीमें होंगी। नॉकआउट चरण 26 जनवरी से शुरू होगा जबकि क्वार्टर फाइनल 26 और 27 जनवरी को खेले जायेंगे।सेमीफाइनल 29 जनवरी को और फाइनल 31 जनवरी को अहमदाबाद में होगा। खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट दो, चार और छह जनवरी को होंगे। इसके नतीजे अगले दिन घोषित होंगे। नॉकआउट से पहले भी 20 और 22 जनवरी को कोरोना टेस्ट होंगे। कोरोना महामारी के कारण विलंब से शुरू हो रहे घरेलू सत्र का यह पहला टूर्नामेंट होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़