कोलंबिया के दिग्गज साइकिलिस्ट पुएर्ता पर लगा चार साल का प्रतिबंध

Colombian cyclist given four-year doping ban

कोलंबिया के दिग्गज साइकिलिस्ट पुएर्ता पर डोपिंग के कारण चार साल का प्रतिबंध लगा।पुएर्ता ने दावा किया कि शायद प्रदूषित मांस के जरिये यह पदार्थ उनके शरीर में आ गया हो लेकिन साइकिलिंग की शीर्ष संस्था यूसीआई ने उन्हें डोपिंग का दोषी पाया।

एजले (स्विटजरलजैंड)। कोलंबिया के दिग्गज ट्रैक साइकिलिस्ट 2018 के विश्व चैम्पियन और अगले साल तोक्यो ओलंपिक में पदक उम्मीद फेबियन पुएर्ता पर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में चार साल का प्रतिबंध लगा दिया गया है। डोप टेस्ट का नतीजा जून 2018 में टूर्नामेंट से इतर जांच के दौरान आया।

इसे भी पढ़ें: विश्व खिताब जीत चुके फ्लायड मेवैदर, लैला अली ‘बाक्सिंग हॉल ऑफ फेम’ में चुने गये

पुएर्ता ने दावा किया कि शायद प्रदूषित मांस के जरिये यह पदार्थ उनके शरीर में आ गया हो लेकिन साइकिलिंग की शीर्ष संस्था यूसीआई ने उन्हें डोपिंग का दोषी पाया। पुएर्ता ने 2011 और 2015 पैन अमेरिकी खेलों में स्वर्ण पदक जीता और 2018 विश्व चैम्पियनशिप के विजेता भी रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़