UPSC Recruitment 2023: UPSC में ऑफिसर्स के कई पदों पर निकली वैकेंसी, 13 जुलाई है आवेदन की लास्ट डेट

UPSC Recruitment 2023
Creative Commons licenses

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। संघ लोक सेवा आयोग यानी की UPSC की तरफ से 261 पदों पर आवेदन मांगा गया है। इन पदों पर 13 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग यानी की UPSC की तरफ से कई पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया गया है। आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर रुचि और योग्यतानुसार आवेदन कर सकते है। यूपीएससी की तरफ से जारी ऑफिसर भर्ती 2023 के नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 261 पदों पर भर्ती की जाएंगी।

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जूनियर ट्रांसलेशन ऑफिसर, लिवस्टॉक अधिकारी, जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर, एयर वर्थनेस ऑफिसर, एयर सेफ्टी अधिकारी, लोक अभियोजक, असिस्टेंट इंजीनियर, सहायक सर्वेक्षण अधिकारी, प्रधान अधिकारी, सीनियर लेक्चरर के पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

लास्ट डेट 

बता दें कि इस पदों पर 24 जून 2023 से आवेदन शुरू हो गए हैं। वहीं आवेदन की लास्ट डेट 13 जुलाई 2023 रखी गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। वह लास्ट डेट से पहले आवेदन कर दें। क्योंकि इस डेट के बाद किसी भी उम्मीदवार का फॉर्म नहीं लिया जाएगा। वहीं अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट www.upsc.gov.in पर विजिट कर सकते हैं। 

फीस

इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 25 रुपए है। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी, और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है। आवेदन शुल्क ऑनलाइन लिया जाएगा।

आयु सीमा

यूपीएससी ऑफिसर भर्ती 2023 में पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 50 वर्ष रखी गई है। आयु की गणना 13 जुलाई 2023 के हिसाब से की जाएगी। वहीं ओबीसी, एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और आरक्षित वर्गों को आयु में नियमानुलार छूट दी जाएगी।

क्वालिफिकेशन

जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अलग-अलग पदों पर आवेदन के लिए क्वालिफिकेशन भी अलग-अलग है। ऐसे में उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता देख सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन

सबसे पहले UPSC की ऑफिशयल वेबसाइट पर जाएं। 

फिर रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।

अब मांगी गई डिटेल्स को भरकर सबमिट पर क्लिक करें। 

इसके बाद फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें। 

इसके बाद फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़