एक साथ चुनाव संबंधी समिति के समक्ष अपने विचार साझा कर सकते हैं सांसद: बिरला

ANI
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 27 2025 4:36PM
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सांसदों से अनुरोध करेंगे कि वे अपने विचारों को भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी की अध्यक्षता वाली संसद की संयुक्त समिति के साथ साझा करें।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को कहा कि एक साथ चुनाव के प्रावधान वाले दो विधेयकों पर विचार कर रही संसदीय समिति के समक्ष सांसद ‘‘एक राष्ट्र एक चुनाव’’ की अवधारणा पर अपने विचार और दृष्टिकोण साझा कर सकते हैं।
बिरला ने सदन में कहा कि कई युवा सांसदों ने विभिन्न विषयों से संबंधित अलग-अलग बैठकों के दौरान उनके समक्ष इस अवधारणा पर अपने विचार साझा किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘नये सांसदों ने बहुत अच्छा तर्क दिया है।’’
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि वह सांसदों से अनुरोध करेंगे कि वे अपने विचारों को भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी की अध्यक्षता वाली संसद की संयुक्त समिति के साथ साझा करें।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़