Career Tips: सोशल सांइस में रखते हैं दिलचस्पी तो इस फील्ड में नौकरियों की अपार संभावनाएं, यहां देखें ऑप्शन

Career Tips
Creative Commons licenses

अगर आप भी सोशल साइंस में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि सोशल साइंस की पढ़ाई के बाद किन क्षेत्रों में अपना कॅरियर बना सकते हैं।

आज के समय में लोग अपने कॅरियर को लेकर काफी परेशान रहते हैं। अगर आप भी सोशल साइंस में दिलचस्पी रखते हैं, तो आप इस फील्ड में काफी शानदार कॅरियर बना सकते हैं। बता दें कि सोशल साइंस के फील्ड को काफी बड़ा माना जाता है। इस फील्ड में पढ़ाई के बाद नौकरियों की अपार संभावनाएं आपके सामने होती हैं। ऐसे में अगर आप भी सोशल साइंस में दिलचस्पी रखते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि सोशल साइंस की पढ़ाई के बाद किन क्षेत्रों में अपना कॅरियर बना सकते हैं।

सिविल सेवा

सोशल साइंस ग्रेजुएट स्टूडेंट्स के लिए सिविल सेवा सबसे कॉमन कॅरियर ऑप्शन है। किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशऩ करने के बाद आप सिविल सेवा की परीक्षा में भाग ले सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: UPSC Interview: UPSC के फाइनल लिस्ट में देखना चाहते हैं अपना नाम तो बड़ा काम के हैं ये टिप्स, जरूर मिलेगी सफलता

इकोनॉमिस्ट

आमतौर पर उत्पादों और सेवाओं की डिमांड और सप्लाई के आंकड़ों की जांच इकोनॉमिस्ट करता है। इकोनॉमिस्ट इकोनॉमिक डेवलपमेंट, टैक्स रेट और बिजनेस साइकल जैसे क्षेत्रों में मात्रात्मक और गुणात्मक रिसर्च करते हैं। अगर आप अर्थशास्त्र में अच्छी खासी रुचि रखते हैं, तो आप सोशल साइंस से ग्रेजुएशऩ कर सकते हैं। 

पॉलिटिकल साइंटिस्ट

पॉलिटिकल साइंटिस्ट पॉलिसी, पॉलिटिकल ट्रेंड और आइडिया पॉलिसी को समझने के लिए गुणात्मक और मात्रात्मक रिसर्च की सहायता लेता है। ज्यादातर पॉलिटिकल साइंटिस्ट थिंक टैंक, शैक्षणिक संस्थानों, राजनीतिक वैज्ञानिक सरकारी विभागों के साथ-साथ गैर-लाभकारी संगठनों के भीतर काम करते हैं।

ऑर्गनाइजेशनल साइकोलॉजिस्ट

सोशल साइंस ग्रेजुएट के लिए ऑर्गनाइजेशनल साइकोलॉजिस्ट एक उभरता हुआ कॅरियर ऑप्शन है। यह ऑर्गनाइजेशन वर्कप्लेस में ह्यूमन बिहेवियर को स्टडी करने का काम करते हैं। इस फील्ड के एक्सपर्ट मैनेजमेंट के साथ सहयोग कर कंपनी में स्टाफ की हायरिंग और ट्रेनिंग का काम भी करते हैं।

रिसर्चर

ग्रेजुएशन करने के बाद स्टूडेंट पोस्ट ग्रेजुएशन और रिसर्च कोर्स के लिए आप एकेडमिक पढ़ाई को जारी रख सकते हैं। इसके अलावा ग्रेजुएट एक सर्वे रिसर्चर के तौर पर भी अपने कॅरियर की शुरूआत कर सकते हैं। 

अर्बन एंड रीजनल प्लानर

सोशल साइंस ग्रेजुएट करने वाले छात्र अर्बन एंड रीजनल प्लानर के तौर पर भी अपना कॅरियर बना सकते हैं। बता दें कि शहरों में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत देश के शहरीकरण ने इन प्लानर की मांग में तेजी से वृद्धि हुई है। अर्बन एंड रीजनल प्लानर यह सुनिश्चित करते हैं कि प्रस्ताव और योजनाएं सभी जोनिंग, पर्यावरणीय नियमों और बिल्डिंग कोड को पूरा करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़