विपक्ष रोकने की कोशिश न करे तो भुभू सुरंग परियोजना को केंद्र से मंजूरी मिल जाएगी: मुख्यमंत्री सुक्खू

Sukhu
ANI

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, “भुभू जोत सुरंग का मुद्दा प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया गया और अगर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर इस परियोजना को रोकने के लिए दिल्ली में बाधा उत्पन्न नहीं करते हैं तो इसे मंजूरी मिलना तय है।”

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मंडी जिले के जोगिंदरनगर को कुल्लू जिले से जोड़ने वाली भुभू जोत सुरंग के निर्माण का प्रस्ताव प्रधानमंत्री के पास भेज दिया गया और अगर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता जयराम ठाकुर इसमें ‘बाधा उत्पन्न नहीं करते’ हैं तो इसे मंजूरी जरूर मिल जाएगी।

सुक्खू ने जोगिंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष ठाकुर पर मुख्यमंत्री रहते हुए मंडी जिले के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, “भुभू जोत सुरंग का मुद्दा प्रधानमंत्री के समक्ष उठाया गया और अगर नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर इस परियोजना को रोकने के लिए दिल्ली में बाधा उत्पन्न नहीं करते हैं तो इसे मंजूरी मिलना तय है।”

भुभू जोत सुरंग एक महत्वपूर्ण परियोजना है, जो मंडी जिले के जोगिंद्रनगर को लग घाटी के माध्यम से कुल्लू जिले से जोड़ेगी। सुक्खू ने मंडी के जोगिंद्रनगर खंड में 76.31 करोड़ रुपये की लागत वाली आठ परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़