UPSC Interview: UPSC के फाइनल लिस्ट में देखना चाहते हैं अपना नाम तो बड़ा काम के हैं ये टिप्स, जरूर मिलेगी सफलता

UPSC Interview
Creative Commons licenses

यूपीएससी के सिविल सर्विस मेन परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होता है। ऐसे में इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स फॉलो करना बेहद जरूरी होता है।

यूपीएससी के सिविल सर्विस मेन परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू देना होता है। क्योंकि यह परीक्षा सबसे ज्यादा कठिन होती है, इसलिए मेंस क्लीयर होने के बाद उम्मीदवार का पूरा फोकस इंटरव्यू क्लीयर करने पर होता है। ऐसे में इंटरव्यू में सफलता पाने के लिए कुछ बेहतरीन टिप्स फॉलो करना बेहद जरूरी होता है।

जिससे कि आप इंटरव्यू में सफलता पा सकें। ऐसे में अगर आप भी यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं, या इंटरव्यू के लिए तैयारी कर रहे हैं। तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं। जिनको फॉलो कर आप इंटरव्यू में सफलता पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: AIMA MAT 2024: मैट 2024 एग्जाम के लिए शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, तीन चरणों में होगी परीक्षा

इंटरव्यू का सबसे महत्वपूर्ण चरण डिटेल्स एप्लीकेशन फॉर्म भरना है। यही वजह है कि इस फॉर्म को भरते समय कई बेसिक और बेहद जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। बता दें कि डीएफए फॉर्म को अधिक ध्यान से इसलिए भी सही से भरना चाहिए। क्योंकि आपके डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म से भी इंटरव्यू के दौरान कई सवाल पूछे जाते हैं।

प्रजेंटेबल दिखें

इंटरव्यू के दिन उम्मीदवार को प्रजेंटेबल दिखना चाहिए। इसलिए इंटरव्यू के दिन फॉर्मल ड्रेस पहनें। इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आप हल्के रंग की शर्ट और गहरे रंग की पैंट पहनें। यह आपको प्रोफेशनल लुक देगा। वहीं महिला उम्मीदवार इंटरव्यू में प्रोफेशनल लुक के लिए सिंपल चूड़ीदार सूट या फिर साड़ी पहन सकती हैं।

क्रॉस चेक करें डॉक्यूमेंट

जिस दिन इंटरव्यू शेड्यूल है, उससे एक दिन पहले सभी डॉक्यूमेंट्स अच्छे से चेक कर लें। क्योंकि अगर आप भूल से कोई डॉक्यूमेंट ले जाना भूल जाते हैं, तो यह आपके इंटरव्यू को प्रभावित कर सकता है। वहीं रीचेक करने पर आप डॉक्यूमेंट अपने पास रख पाएंगे और बिना किसी रुकावट के इंटरव्यू दे पाएंगे।

न बोलें झूठ

इंटरव्यू में आपकी पर्सनालिटी का टेस्ट भी होता है। इसलिए इस दौरान झूठ का सहारा नहीं लेना चाहिए। अगर आपको किसी प्रश्न का उत्तर नहीं आता है, तो बोर्ड से सामने सरलता से सच कह दें। क्योंकि यदि आप झूठ बोलते हैं, तो आपकी बोर्ड के सामने निगेटिव छवि बनेगी और इसका असर आपके फाइनल सेलेक्शन पर भी देखने को मिल सकता है।

अच्छी नींद है जरूरी

हम सभी इंटरव्यू से पहले काफी टेंशन में रहते हैं और हर समय इंटरव्यू के बारे में सोचा करते हैं। लेकिन स्ट्रेस और टेंशन का आपके परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए अधिक तनाव न लें और रात को अच्छी व गहरी नींद लें। जिससे कि आप फ्रेश मन से इंटरव्यू दे सकें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़