धारावी में 37 एकड़ जमीन हड़पना चाहते हैं उद्धव, पुनर्विकास को लेकर झूठ फैला रहे आदित्य: शेलार

Uddhav
ANI

बीएमसी को 15,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। कुल 430 एकड़ भूमि में से 37 प्रतिशत मुंबईकरों के लिए खेल के मैदानों और मनोरंजन क्षेत्रों के लिए निर्धारित की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे अपने बेटे के प्रकृति और जानवरों के प्रति लगाव के बहाने मुंबई के धारावी में 37 एकड़ के ‘नेचर पार्क को हड़पना चाहते हैं।

शेलार ने धारावी पुनर्विकास परियोजना के बारे में ‘गलत सूचना’ फैलाने के लिए आदित्य ठाकरे की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह शहरी नक्सलियों के प्रवक्ता हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उद्धव ठाकरे अपने बेटे के प्रकृति और जानवरों के प्रति प्रेम की आड़ में धारावी में 37 एकड़ का ‘नेचर पार्क’ का भूखंड हड़पना चाहते हैं। धारावी पुनर्विकास परियोजना पर आदित्य ठाकरे बिना जानकारी के बोल रहे हैं।

बीएमसी को 15,000 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है। कुल 430 एकड़ भूमि में से 37 प्रतिशत मुंबईकरों के लिए खेल के मैदानों और मनोरंजन क्षेत्रों के लिए निर्धारित की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़