यस बैंक: जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल ईडी के सामने हुए पेश

jet airways

जेट एयरवेज के नरेश गोयल और एस्सेल ग्रुप के सुभाष चंद्रा से ईडी ने पूछताछ की।जेट एयरवेज पर संकटग्रस्त यस बैंक का लगभग 550 करोड़ रुपये बकाया है।इससे पहले जांच एजेंसी ने गोयल को पहली बार 18 मार्च को बुलाया था, लेकिन वह उस दिन एक रिश्तेदार की बीमारी का हवाला देकर नहीं आए।

मुंबई। जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल शनिवार को यस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ धन शोधन मामले की जांच के संबंध में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए।

इसे भी पढ़ें: Air India के कर्मचारियों को दिया जायेगा अवैतनिक अवकाश

अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गोयल के बयान को दर्ज किया गया। जेट एयरवेज पर संकटग्रस्त यस बैंक का लगभग 550 करोड़ रुपये बकाया है।इससे पहले जांच एजेंसी ने गोयल को पहली बार 18 मार्च को बुलाया था, लेकिन वह उस दिन एक रिश्तेदार की बीमारी का हवाला देकर नहीं आए।

इसे भी पढ़ें: मास्क और सैनिटाइजर पर सरकार ने तय की कीमतें, इतने का मिलेगा फेस मास्क

इसके बाद उन्हें शनिवार को तलब किया गया था। ईडी ने राणा कपूर और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है।इस महीने की शुरुआत में यस बैंक के नकदी संकट में फंसने पर रिजर्व बैंक ने उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़