Air India के कर्मचारियों को दिया जायेगा अवैतनिक अवकाश

air india

एयर इंडिया की सहायक कंपनी अपने पुन: नियोजित कर्मचारियों को अवैतनिक अवकाश पर भेजेगी।सू्त्र ने कहा, एआईएसएल के सीईओ ने उन कर्मचारियों की सूची मांगी है, जो वर्तमान परिचालन को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं, क्योंकि बाकी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 31 मार्च तक अवैतनिक अवकाश पर भेज दिया जाएगा।

मुंबई। एयर इंडिया की इंजीनियरिंग अनुषंगी कंपनी एआईईएसएल ने अपने सेवानिवृत्ति के बाद फिर से काम पर रखे गये कर्मचारियों को 31 मार्च तक अवैतनिक अवकाश पर भेजने का फैसला किया है।

इसे भी पढ़ें: सस्ते हुए हैंड सैनिटाइजर, हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने इतने फीसदी घटाए दाम

एक सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया ने रविवार से अपने अंतरराष्ट्रीय परिचालन को रद्द कर दिया है।सरकार ने एक सप्ताह के लिए भारत आने वाली या जाने वाली उड़ानों पर रोक लगाने का ऐलान किया है। विमान और इंजन का रखरखाव तथा मरम्मत करने वाली कंपनी एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड (एआईईएसएल) का लगभग 90 प्रतिशत काम एयर इंडिया से आता है। पूरे घटनाक्रम से बेहद करीब से जुड़े एक सूत्र ने  बताया कि इंजीनियरिंग शाखा इन कर्मचारियों में उनके अनुबंधों का नवीनीकरण नहीं करेगी, जिनका अनुबंध पूरा होने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: कोरोना का असर: Air India कर्मचारियों के भत्तों में करेंगी इतने फीसदी की कटौती

सू्त्र ने कहा, एआईएसएल के सीईओ ने उन कर्मचारियों की सूची मांगी है, जो वर्तमान परिचालन को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं, क्योंकि बाकी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 31 मार्च तक अवैतनिक अवकाश पर भेज दिया जाएगा। एआईईएसएल के पास लगभग 5,000 कर्मचारी हैं, जिनमें से 286 नियमित सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद फिर से अनुबंध पर कंपनी की सेवा कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़