मास्क और सैनिटाइजर पर सरकार ने तय की कीमतें, इतने का मिलेगा फेस मास्क
कोरोना वायरस की महामारी के बीच सरकार ने 200 मिलीलीटर हैंड सैनिटाइजर की कीमत 100 रुपये तय कर दी है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने एक बयान में कहा कि दो परत वाले (सर्जिकल) मास्क की कीमत आठ रुपये और तीन परत वाले (सर्जिकल) मास्क की कीमत 10 रुपये तय की गई है।
नई दिल्ली। सरकार ने इस साल 30 जून तक हैंड सैनिटाइजर की 200 मिलीलीटर की बोतल की अधिकतम खुदरा कीमत 100 रुपये तय की है।इस फैसले का मकसद कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित करने के दौरान कीमतों को काबू में रखना है।
इसे भी पढ़ें: सस्ते हुए हैंड सैनिटाइजर, हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने इतने फीसदी घटाए दाम
उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने एक बयान में कहा कि दो परत वाले (सर्जिकल) मास्क की कीमत आठ रुपये और तीन परत वाले (सर्जिकल) मास्क की कीमत 10 रुपये तय की गई है। पासवान ने कहा, फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में तेज बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुई कीमतों की यह अधिकतम सीमा लागू की गई है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच SBI बना मसीहा, इमरजेंसी में ग्राहकों को मिलेगा लोन
इस महीने की शुरुआत में सरकार ने ऐसे सामानों की जमाखोरी और मुनाफाखोरी रोकने के लिए सैनिटाइजर और मास्क को आवश्यक वस्तु घोषित कर दिया है। सरकार ने 19 मार्च को एल्कोहल के मूल्य पर भी सीमा तय कर दी थी, जिसका इस्तेमाल हैंड सैनिटाइजर बनाने में किया जा रहा है।
अन्य न्यूज़