Stock Market Updates: तेजी और खरीदारी के साथ बाजार शुरू, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
सेंसेक्स में 300 अंकों के करीब तेजी है। सेंसेक्स 344.82 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 62,891.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 75.15 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 18609.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स मजबूत हुए हैं। सेंसेक्स में 300 अंकों के करीब तेजी है। सेंसेक्स 344.82 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 62,891.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 75.15 अंक यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 18609.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। M&M, AXISBANK, ADANIENT, GRASIM, MARUTI के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं DIVISLAB, TECHM, BPCL, ASIANPAINT, HINDUNILVR के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज के कारोबार में तकरीबन हर प्रमुख सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है। निफ्टी पर बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल, आईटी, मेटल और फार्मा सहित ज्यादातर इंडेक्स हरे निशान में हैं। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 जुन 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
Wipro
आईटी सेवा कंपनी Wipro ने शेयर बायबैक के लिए 16 जून, 2023 को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया गया है. यह बायबैक 12000 करोड़ रुपए का है, जिसमें 4.91 फीसदी पेड-अप इक्विटी कैपिटल का बायबैक किया जाएगा. बायबैक में हर शेयर के लिए 445 रुपए का भाव तय किया गया है. 27 अप्रैल को, कंपनी को 445 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 12,000 करोड़ रुपये तक के शेयर बायबैक के लिए बोर्ड से मंजूरी मिली थी. कंपनी के प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप ने भी बायबैक ऑफर में भाग लेने की मंशा जताई है. 31 मार्च 2023 तक प्रोमोटर और प्रोमोटर ग्रुप के पास 400.19 करोड़ शेयर यानी 72.92% हिस्सा है।
Tata Motors
टाटा मोटर्स का अनुमान है कि मौजूदा वित्त वर्ष में यात्री वाहन उद्योग की ग्रोथ दर सालाना आधार पर 27 फीसदी से घटकर 5-7 फीसदी तक रह जाएगी. कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने कहा कि पिछले वित्त वर्ष में दबी मांग की वजह से यात्री वाहनों की बिक्री में अच्छी ग्रोथ रही थी. ग्रोथ बनाए रखने के लिए कंपनी ने अपनी मौजूदा श्रृंखला को मजबूत करते हुए सीएनजी और इलेक्ट्रिक सहित नए उत्पाद पेश करने की रणनीति बनाई है।
Mahindra & Mahindra
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने तेजी से बढ़ रहे स्पोर्ट्स यूटिलिटी वेहिकल (एसयूवी) सेगमेंट में अपनी लीडिंग पोजिशन को मौजूदा वित्त वर्ष में भी बनाए रखने का लक्ष्य तय किया है. ग्रुप के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) मनोज भट ने कहा है कि इस खंड में मांग लगातार मजबूत बनी हुई है. महिंद्रा के एसयूवी खंड में लंबित ऑर्डर 2.92 लाख इकाई के हैं. कंपनी इस वर्ष के अंत तक अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने की भी योजना बना रही है, क्योंकि यह विभिन्न मॉडलों पर वेटिंग पीरियड को कम करना चाहती है।
NTPC
एनटीपीसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ 50:50 के आधार पर एक संयुक्त उद्यम के तहत इंडिया ऑयल एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से एक नई कंपनी बनाई है।
इसे भी पढ़ें: Engine failure के बाद इंडिगो विमान को गुवाहाटी में उतारा गया, केंद्रीय मंत्री थे सवार
Hero MotoCorp
देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों पर सब्सिडी घटने के बाद अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो की कीमत में करीब 6,000 रुपये की बढ़ोतरी की है. यह बढ़ोतरी 1 जून 2023 से लागू हो गई है. कंपनी का प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा वी1 प्रो अब फेम-दो सब्सिडी और पोर्टेबल चार्जर सहित 1,45,900 रुपये में उपलब्ध होगा, यह पहले के दाम से करीब 6,000 रुपये ज्यादा है।
अन्य न्यूज़