Stock Market Updates: बाजार की शुरुआत तेजी के साथ, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 507.22 अंक चढ़कर 63,008.91 पर खुला वहीं निफ्टी 141.85 अंक बढ़कर 18,641.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में शानदार तेजी है। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा मजबूत हुआ है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 507.22 अंक चढ़कर 63,008.91 पर खुला वहीं निफ्टी 141.85 अंक बढ़कर 18,641.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। M&M, HINDALCO, SBILIFE, HDFC, INDUSINDBK के शेयर हरें रंग में यानी बढ़त में है, वहीं ONGC, SUNPHARMA, CIPLA, EICHERMOT के शेयर लाल रंग में यानी कमजोर दिखाई पड़ रहे हैं। आज बाजार में तकरीब हर सेक्टर में खरीदारी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, आईटी और रियल्टी इंडेक्स मजबूत हुए हैं। जबकि फार्मा इंडेक्स लाल निशान में है। उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 29 मई 2023 कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं। ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं। अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं।
ONGC
भारत की शीर्ष तेल एवं गैस कंपनी ओएनजीसी को मार्च तिमाही में 247.70 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. विवादित कर देनदारी के लिए 12,100 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान करने के चलते उसे यह घाटा हुआ. ओएनजीसी को जनवरी-मार्च 2022 के दौरान 8,859.54 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. सेवा कर विभाग ने जमीन के नीचे से उत्पादित कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस पर राज्य और केंद्र सरकार को भुगतान की जाने वाली रॉयल्टी पर सेवा कर देने की मांग की थी।
Sun Pharma
सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज ने शनिवार को कहा कि उसने इजरायल की टैरो फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्रीज का पूर्ण अधिग्रहण करने का प्रस्ताव दिया है. मुंबई स्थित कंपनी ने कहा कि उसने टैरो के निदेशक मंडल को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें कंपनी के सभी बकाया साधारण शेयरों को खरीदने के लिए गैर-बाध्यकारी पेशकश की गई है. यह पेशकश नकद में 38 डॉलर प्रति सामान्य शेयर की दर से की गई है।
Tata Motors
Moody’s Investors Service ने Tata Motors पर अपने रेटिंग आउटलुक को स्थिर से सकारात्मक में अपग्रेड किया। रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अपग्रेड से पिछली कुछ तिमाहियों में Tata Motors की क्रेडिट प्रोफाइल में पर्याप्त सुधार की उम्मीद दिखाई देती है, जो अगले 12-18 महीनों तक बनी रहेगी।
Maruti Suzuki
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्रोडक्शन लॉस की आशंका है. हालांकि, कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि जुलाई-सितंबर की तिमाही से स्थिति सुधरने की उम्मीद है. कंपनी अब भी इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी से जूझ रही है, जिसके चलते पहली तिमाही में उसको उत्पादन में नुकसान की आशंका है।
इसे भी पढ़ें: Shahjahanpur में काले गेहूं की खेती की तरफ बढ़ रहा है किसानों का रुझान
Adani Wilmar
FMCG कंपनी ने अपने ब्रांड Fortune के साथ गेहूं श्रेणी में प्रवेश किया है। इसके साथ Fortune ब्रांड के तहत दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान में शरबती, पूर्णा 1544, लोकवां और एमपी ग्रेड 1 के शुद्ध गेहूं वेरिएंट उपलब्ध होंगे।
अन्य न्यूज़