Stock Market Update: सेंसेक्स 366 अंक टूटा, निफ्टी 19,450 के नीचे हुआ बंद, बाजार में बिकवाली
Sensex 365.53 अंक यानी 0.56 फीसदी घटकर 65,322.65 अंक पर बंद, निफ्टी 114.80 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 19,428.30 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ।
मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में आरबीआई पॉलिसी से बाजार निराश हुआ है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट के साथ बंद हुई है। Sensex 365.53 अंक यानी 0.56 फीसदी घटकर 65,322.65 अंक पर बंद, निफ्टी 114.80 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 19,428.30 अंक के स्तर पर क्लोज हुआ। आज के कारोबार में निफ्टी पर पीएसयू बैंक इंडेक्स हरे निशान में बंद हुआ है। जबकि बैंक, आईटी, फाइनेंशियल, ऑटो, मेटल, फार्मा, और एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं।
NIFTY के टॉप गेनर्स
NSE Nifty पर HCLTECH के शेयर 2.93 फीसदी के उछाल के साथ, POWERGRID में 1.01 फीसदी, TITAN में 0.96 फीसदी, TATASTEEL में 0.46 फीसदी की ULTRACEMCO में 0.32 में बढ़त देखने को मिल रही है।
NIFTY पर इन शेयरों में दिखी टूट
NSE Nifty पर INDUSINBK में 3.00 फीसदी, SBILIFE में 1.95 फीसदी, UPL में 1.80 फीसदी, TATACONSUM में 1.73 फीसदी और ASIANPAINT में 1.64 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।
इसे भी पढ़ें: Pandemic के दौरान जरूरत से ज्यादा तुअर दाल खरीदने से गोवा सरकार को 1.91 करोड़ रुपये का नुकसान
भारतीय रुपया में बढ़त
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में भारतीय रुपया पिछले बंद के मुकाबले मामूली रूप से 0.14 पैसे बढ़कर 82.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अन्य न्यूज़