Pandemic के दौरान जरूरत से ज्यादा तुअर दाल खरीदने से गोवा सरकार को 1.91 करोड़ रुपये का नुकसान

tur dal
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 2021 की एक रिपोर्ट बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में पेश की गई। रिपोर्ट के अनुसार, 400 मीट्रिक टन (एमटी) तुअर की दाल खरीदी गई, जो नागरिकों को इसके वितरण के लिए आवश्यक मात्रा से अधिक थी।

पणजी। गोवा सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौरान लोगों को वितरित करने के लिए तुअर दाल या अरहर की दाल की खरीद पर 1.91 करोड़ रुपये का ‘‘निरर्थक व्यय’’ किया। कैग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की 2021 की एक रिपोर्ट बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में पेश की गई। रिपोर्ट के अनुसार, 400 मीट्रिक टन (एमटी) तुअर की दाल खरीदी गई, जो नागरिकों को इसके वितरण के लिए आवश्यक मात्रा से अधिक थी।

इसे भी पढ़ें: India ‘‘वृद्धि का प्रतीक’’ बनकर उभरा,सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा: आईटीसी चेयरमैन

240 मीट्रिक टन से अधिक दाल वितरित नहीं की गई। बाद में वह बिल्कुल खराब हो गई और मवेशियों के खाने लायक भी नहीं रही। कैग के अनुसार, राज्य में जरूरत से ज्यादा तुअर दाल खरीदने के कारण राज्य नागरिक आपूर्ति विभाग को 1.91 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़