जुलाई से स्पाइसजेट शुरू करेगा आठ नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें
रियाद सऊदी अरब का प्रमुख व्यापार केंद्र और वित्तीय हब है। मुंबई-ढाका-मुंबई मार्ग तथा मुंबई-रियाद-मुंबई मार्ग पर स्पाइसजेट की उड़ान क्रमश: 25 जुलाई और 15 अगस्त से शुरू होगी।
नयी दिल्ली। स्पाइसजेट ने जुलाई से मुंबई और दिल्ली से आठ नई अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।एयरलाइन ने मंगलवार को बयान में कहा कि वह मुंबई-रियाद-मुबई, मुंबई-ढाका-मुंबई, दिल्ली-ढाका-दिल्ली, दिल्ली-जेद्दा-दिल्ली मार्गों पर सीधी दैनिक उड़ान शुरू करेगी। स्पाइसजेट ने कहा कि वह इन मार्गों पर 168 सीटों वाले बोइंग 737-800 विमानों का इस्तेमाल करेगी।
इसे भी पढ़ें: स्पाइसजेट ने अपने बेड़े में बोइंग737 विमान शामिल करने की घोषणा की
बयान में कहा गया है कि स्पाइसजेट मुंबई को रियाद और ढाका तथा दिल्ली को ढाका और जेद्दा से जोड़ने वाली पहली बजट एयरलाइन है। सऊदी अरब की राजधानी रियाद स्पाइसजेट का दसवां अंतरराष्ट्रीय गंतव्य होगा और यह पश्चिम एशिया के बाजार में उसका चौथा स्टेशन होगा।
. @flyspicejet has announced that it will start eight new daily #InternationalFlights from #Mumbai and #Delhi in July. https://t.co/SLEfQSttpI
— Business Line (@businessline) June 25, 2019
रियाद सऊदी अरब का प्रमुख व्यापार केंद्र और वित्तीय हब है। मुंबई-ढाका-मुंबई मार्ग तथा मुंबई-रियाद-मुंबई मार्ग पर स्पाइसजेट की उड़ान क्रमश: 25 जुलाई और 15 अगस्त से शुरू होगी। दिल्ली-ढाका-दिल्ली और दिल्ली-जेद्दा-दिल्ली मार्ग पर दैनिक उड़ान 31 जुलाई से शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें: स्पाइसजेट को चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 22 प्रतिशत बढ़कर 56 करोड़ रुपये हुआ
स्पाइसजेट के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अजय सिंह ने कहा, ‘‘स्पाइसजेट एकमात्र बजट एयरलाइन है जो सऊदी अरब के लिए उड़ानों का परिचालन करती है। रियाद और जेद्दा के लिए हमारी नई उड़ानों से हज और उमरा पर जाने वाले हजारों यात्रियों को लाभ होगा।’’
अन्य न्यूज़