बढ़त के साथ खुला आज का शेयर बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों के अंक चढ़े
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 416.44 अंक या 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,174.02 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.80 अंक या 1.04 प्रतिशत के लाभ से 11,790.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।
मुंबई।अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 से अधिक अंक चढ़ गया। एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक और टीसीएस के शेयरों में लाभ से भी बाजार धारणा मजबूत हुई। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 416.44 अंक या 1.04 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,174.02 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 121.80 अंक या 1.04 प्रतिशत के लाभ से 11,790.95 अंक पर कारोबार कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: सेंसेक्स 143 अंकों की बढ़त के साथ हुआ बंद, इन कंपनियों के शेयर चमके
सेंसेक्स की कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर सबसे अधिक करीब चार प्रतिशत के लाभ में था। एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा स्टील और एचडीएफसी के शेयर भी बढ़त में थे। वहीं दूसरी ओर भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर नुकसान में थे। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 143.51 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,757.58 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह निफ्टी 26.75 अंक या 0.23 प्रतिशत के लाभ से 11,669.51 अंक पर बंद हुआ था।
अन्य न्यूज़