रिकॉर्ड उच्चतम स्तर पर पहुंचा निफ्टी, सेंसेक्स 52,000 के करीब पर पहुंचा

sensex

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी बजाज ऑटो में हुई। इसके अलावा एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंफोसिस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डीज में गिरावट देखने को मिली।

मुंबई। एशियाई बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 250 अंक से अधिक का उछाल आया। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 271.72 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 52,209.16 पर कारोबार कर रहा था, और व्यापक एनएसई निफ्टी 69.70 अंक या 0.45 प्रतिशत बढ़कर 15,652.50 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी बजाज ऑटो में हुई। इसके अलावा एसबीआई, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंडसइंड बैंक भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर इंफोसिस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, डॉ रेड्डीज में गिरावट देखने को मिली।

इसे भी पढ़ें: ओडिशा सरकार की मदद को आगे आई यह स्टील कंपनी, ऑक्सीजन सिलेंडर की कर रही आपूर्ति

पिछले सत्र में, सेंसेक्स 514.56 अंक या एक प्रतिशत बढ़कर 51,937.44 पर बंद हुआ था, और व्यापक एनएसई निफ्टी 147.15 अंक या 0.95 प्रतिशत बढ़कर 15,582.80 पर बंद हुआ। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 2,412.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसबीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.20 फीसदी बढ़कर 70.15 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़