ओडिशा सरकार की मदद को आगे आई यह स्टील कंपनी, ऑक्सीजन सिलेंडर की कर रही आपूर्ति
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 31 2021 4:41PM
एएमएनइस ओडिशा सरकार को ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति कर रही है।आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील (एएमएनएस) ने एक बयान में कहा कि 1,350 ऑक्सीजन सिलिंडर की पहली खेप रविवार को भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर पहुंच है।
नयी दिल्ली। स्टील कंपनी एएमएनएस ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए ओडिशा सरकार को 5,150 ऑक्सीजन सिलिंडर की आपूर्ति कर रही है। आर्सेलरमित्तल निप्पन स्टील (एएमएनएस) ने एक बयान में कहा कि 1,350 ऑक्सीजन सिलिंडर की पहली खेप रविवार को भुवनेश्वर हवाईअड्डे पर पहुंच है।
इसे भी पढ़ें: PNB हाउसिंग फाइनेंस कार्लाइल समूह,न्य से 4,000 करोड़ जुटाएगी
यह सिलेंडर सरकार के अधिकारियों द्वारा राज्य में वितरित किये जायेंगे। उसने कहा कंपनी 3800 सिलिंडर की अगली खेप कुछ दिनों में ओडिशा पहुंच जायेगी। स्टील निर्माता कंपनी ने इसके अलावा गुजरात में 250 बिस्तर वाला कोविड अस्पताल भी बनाया है तथा गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा प्रतिदिन 250 टन तरल चिकित्सीय ऑक्सीजन की भी आपूर्ति कर रही हैं। कंपनी ने कहा कि उसने अप्रैल से अबतक 9,200 टन तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति भी की है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़