शेयर बाजार में नौ दिन की गिरावट पर ब्रेक, सेंसेक्स 228 अंक चढ़ा
सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा सबसे अधिक 5.87 प्रतिशत लाभ में रहा। वहीं भारती एयरटेल, वेदांता, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 5.40 प्रतिशत तक चढ़ गए।
मुंबई। शेयर बाजारों में पिछले नौ कारोबारी सत्रों से चली आ रही गिरावट का सिलसिला मंगलवार को थम गया। फार्मा, बैंकिंग और ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लाभ बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 228 अंक सुधर गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में भी 74 अंक का लाभ रहा। सेंसेक्स की बड़ी कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी और एसबीआई में लाभ से बाजार सुधरा।
#MarketWrap: #Sensex jumps 227 pts, Nifty over 11,200
— Business Standard (@bsindia) May 14, 2019
Listen to how markets have fared today in this podcast from @bsindia 🎙#MarketNews @siindia @BSEIndia @NSEIndia #MarketsWithBS https://t.co/uDbTM364hc
सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा सबसे अधिक 5.87 प्रतिशत लाभ में रहा। वहीं भारती एयरटेल, वेदांता, इंडसइंड बैंक, एसबीआई और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 5.40 प्रतिशत तक चढ़ गए। वहीं दूसरी ओर टीसीएस, एचसीएल, बजाज फाइनेंस, बजाज आटो और इन्फोसिस के शेयरों में सबसे अधिक नुकसान रहा। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सकारात्मक रुख के साथ 37,146.58 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान इसने 37,572.70 अंक के उच्चस्तर को छुआ और यह 36,956.10 अंक के निचले स्तर तक आया। अंत में सेंसेक्स 227.71 अंक या 0.61 प्रतिशत के लाभ से 37,318.53 अंक पर बंद हुआ।
इसे भी पढ़ें: एयरटेल ने पोस्टपेड प्लान में किया बदलाव, 499 रुपये से कम के प्लान हटाएगी
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 11,151.65 अंक पर ऊंचा खुलने के बाद 11,294.75 अंक के उच्चस्तर तक गया। कारोबार के दौरान यह 11,108.30 अंक के निचले स्तर तक आया। अंत में निफ्टी 73.85 अंक या 0.66 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,222.05 अंक पर बंद हुआ। इससे पिछले नौ सत्रों में सेंसेक्स 1,940.73 अंक और निफ्टी करीब 600 अंक टूटा था।
अन्य न्यूज़