पिछले सप्ताह सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट

Sensex
प्रतिरूप फोटो
ANI

पिछले सप्ताह सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 156.76 अंकों की गिरावट के साथ 62,711.74 पर था। व्यापक एनएसई निफ्टी 38.95 अंक गिरकर 18,657.15 अंक पर आ गया

पिछले सप्ताह सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद शुरू हुई मुनाफावसूली के बीच प्रमुख शेयर सूचकांकों में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट हुई। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 156.76 अंकों की गिरावट के साथ 62,711.74 पर था। व्यापक एनएसई निफ्टी 38.95 अंक गिरकर 18,657.15 अंक पर आ गया। सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले, पावर ग्रिड, टाइटन, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर

दूसरी ओर टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, विप्रो और बजाज फाइनेंस में तेजी रही। अन्य एशियाई बाजारों में तोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार लाल निशान में थे, जबकि सोल में गिरावट हुई। सेंसेक्स शुक्रवार को 415.69 अंक या 0.66 प्रतिशत गिरकर 62,868.50 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 116.40 अंक या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,696.10 पर बंद हुआ।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़