साफ्टबैंक से एक अरब डालर से अधिक जुटाएगी पेटीएम

[email protected] । Apr 19 2017 10:22AM

ऐसा समझा जाता है कि डिजिटल लेन-देन की सुविधा प्रदान करने वाली पेटीएम एक अरब डालर से अधिक जुटाने के लिये जापान की कंपनी साफ्टबैंक के साथ बातचीत कर रही है।

ऐसा समझा जाता है कि डिजिटल लेन-देन की सुविधा प्रदान करने वाली पेटीएम एक अरब डालर से अधिक जुटाने के लिये जापान की कंपनी साफ्टबैंक के साथ बातचीत कर रही है। सूत्रों के अनुसार अगर यह सौदा सफल होता है तो अलीबाबा समर्थित पेटीएम का मूल्य 7 अरब डालर से अधिक हो जाएगा जो फिलहाल 5 अरब डालर है। इस बारे में संपर्क किये जाने पर पेटीएम और साफ्टबैंक ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

यह दिलचस्प है कि साफ्टबैंक अलीबाबा में शुरूआती निवेशक रह चुकी है। यह बात ऐसे समय सामने आयी है जब साफ्टबैंक ई-वाणिज्य कंपनी स्नैपडील की बिक्री की योजना बना रही है और अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा कर सकती है। स्नैपडील में साफ्टबैंक सबसे बड़ी शेयरधारक है। सूत्रों के मुताबिक साफ्टबैंक के साथ सौदे के तहत पेटीएम स्नैपडील की भुगतान कंपनी फ्रीचार्ज को खरीद सकती है। इस वित्त पोषण से पेटीएम अपनी भुगतान बैंक सेवा शुरू करने से पहले विस्तार कार्यक्रम में तेजी ला सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़