भारत में यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी में 11 प्रतिशत बढ़ी: ऑटो इंडस्ट्री SIAM

SIAM

ऑटो उद्योग की संस्था सिआम की भारत में यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी में 11 प्रतिशत बढ़ी।इन आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2021 में मोटरसाइकिल की बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 9,16,365 इकाई हो गई। इस दौरान स्कूटर की बिक्री 9.06 प्रतिशत बढ़ी।

नयी दिल्ली। ऑटो उद्योग की संस्था सिआम ने गुरुवार को कहा कि भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जनवरी 2021 में 11.14 प्रतिशत बढ़कर 2,76,554 इकाई हो गई, जबकि जनवरी 2020 में यह आंकड़ा 2,48,840 इकाई था। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2020 में डीलरों को दोपहिया वाहनों की आपूर्ति 6.63 प्रतिशत बढ़कर 14,29,928 इकाई हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 13,41,005 इकाई थी।

इसे भी पढ़ें: फाइनेंशियल टाइम्स की रैंकिंग में IIM कोलकाता को मिला 44वां स्थान

इन आंकड़ों के मुताबिक जनवरी 2021 में मोटरसाइकिल की बिक्री 5.1 प्रतिशत बढ़कर 9,16,365 इकाई हो गई। इस दौरान स्कूटर की बिक्री 9.06 प्रतिशत बढ़ी। हालांकि, तिपहिया वाहनों की बिक्री में 56.76 प्रतिशत की कमी हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़