फाइनेंशियल टाइम्स की रैंकिंग में IIM कोलकाता को मिला 44वां स्थान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 9 2021 12:12PM
फाइनेंशियल टाइम्स की रैंकिंग में आईआईएम कोलकाता को 44वां स्थान मिला है।संस्थान ने एक बयान में कहा कि इस सूची में शामिल पांच भारतीय बिजनेस स्कूल में आईआईएम कोलकाता को तीसरा स्थान मिला, जो उसके उच्च गुणवत्ता वाले कार्यक्रमों के साथ ही वेतन, रोजगार के अवसरों और शोध क्षमताओं को दर्शाता है।
कोलकाता। फाइनेंशियल टाइम्स की ‘प्रतिष्ठित ग्लोबल एमबीए रैंकिंग 2021’ में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) कोलकाता को 44 स्थान मिला है। आईआईएम कोलकाता को यह स्थान उसके एक वर्षीय पूर्णकालिक एमबीए एक्जीक्यूटिव कार्यक्रम के लिए दिया गया।
इसे भी पढ़ें: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, 200 अंक से अधिक बढ़ा सेंसेक्स
संस्थान ने एक बयान में कहा कि इस सूची में शामिल पांच भारतीय बिजनेस स्कूल में आईआईएम कोलकाता को तीसरा स्थान मिला, जो उसके उच्च गुणवत्ता वाले कार्यक्रमों के साथ ही वेतन, रोजगार के अवसरों और शोध क्षमताओं को दर्शाता है। आईआईएम कोलकाता की निदेशक अंजू सेठ ने कहा, ‘‘इस तरह की वैश्विक मान्यता हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विविधतापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने के हमारे दृष्टिकोण पर काम करने की प्रेरणा देती है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़