अब हाइड्रोजन से चलेंगी बसें, NTPC देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना करेगा स्थापित

NTPC REL to set up countrys first green Hydrogen Mobility project in Ladakh

एनटीपीसी आरईएल लद्दाख में देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना स्थापित करेगी।बयान के मुताबिक एमओयू पर हस्ताक्षर के मौके पर लेह में सोलर ट्री एवं सोलर कार पोर्ट के रूप में एनटीपीसी की पहली सौर स्थापना का उद्घाटन भी किया गया। शुरुआत में एनटीपीसी ने इस क्षेत्र मे पांच हाइड्रोजन बसें चलाने की योजना बनाई है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसकी सहायक इकाई एनटीपीसी आरईएल लद्दाख में देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना की स्थापना करेगी। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘एनटीपीसी आरईएल ने लद्दाख संघ शासित प्रदेश के साथ क्षेत्र में देश की पहली हरित हाइड्रोजन परिवहन परियोजना की स्थापना के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं।’’

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,750 के पार

एनटीपीसी आरईएल, एनटीपीसी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी वाली सहायक इकाई है। बयान के मुताबिक एमओयू पर हस्ताक्षर के मौके पर लेह में सोलर ट्री एवं सोलर कार पोर्ट के रूप में एनटीपीसी की पहली सौर स्थापना का उद्घाटन भी किया गया। शुरुआत में एनटीपीसी ने इस क्षेत्र मे पांच हाइड्रोजन बसें चलाने की योजना बनाई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़