केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने असम में 27 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को असम में 27 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं की कुल लंबाई लगभग 439 किलोमीटर है, जिनकी लागत 2,366 करोड़ रुपये है।
नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को असम में 27 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने कहा कि इन सड़क परियोजनाओं की कुल लंबाई लगभग 439 किलोमीटर है, जिनकी लागत 2,366 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही गडकरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया। मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘इन परियोजनाओं से राज्य के भीतर और दूसरे राज्यों के साथ वाणिज्यिक वस्तुओं के परिवहन में आसानी होगी, संपर्क में सुधार होगा, रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, समय और ईंधन की बचत होगी।’’
इसे भी पढ़ें: सरकार ने डिश टीवी को लाइसेंस शुल्क के लिए 4,164.05 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा
असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर गडकरी ने कहा कि असम के लिए सीआरआईएफ (सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड) के तहत 174 परियोजनाओं के लिए 2,104 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है, जिसमें से 1,177 करोड़ रुपये अब तक जारी किए जा चुके हैं। गडकरी ने कहा कि राज्य में 85,000 करोड़ रुपये के सड़कमार्ग और अन्य बुनियादी ढांचों का विकास किया जाएगा। इसमें से 14,000 करोड़ रुपये का काम 2021 में आवंटित किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: DLF रेंटल इकाई DCCDL गुरुग्राम की वाणिज्यिक परियोजना में हाइंस की खरीदेगी हिस्सेदारी
इसी तरह और 26,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली परियोजनाओं कीविस्तृत परियोजना रपट तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2020 में राज्य में 1102 करोड़ रुपये की कुल 217 किलो मीटर की सड़क निर्माण परियोजनाओं को पूरा किया गया। अगले साल 357 किलो मीटर के सड़क मार्गों का निर्माण पूरा होगा। इन पर 2,511 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है।
अन्य न्यूज़