DLF रेंटल इकाई DCCDL गुरुग्राम की वाणिज्यिक परियोजना में हाइंस की खरीदेगी हिस्सेदारी
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 26 2020 4:04PM
डीएलएफ की रेंटल इकाई डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लि. (डीसीसीडीएल) ने गुरुग्राम की प्रीमियम वाणिज्यिक परियोजना में अमेरिका की हाइंस की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है।
नयी दिल्ली। डीएलएफ की रेंटल इकाई डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लि. (डीसीसीडीएल) ने गुरुग्राम की प्रीमियम वाणिज्यिक परियोजना में अमेरिका की हाइंस की हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है। डीसीसीडीएल यह अधिग्रहण 780 करोड़ रुपये में करेगी।
इसे भी पढ़ें: आइकिया इंडिया का घाटा 2019-20 में बढ़कर 720 करोड़ रुपये हुआ
डीसीसीडीएल डीएलएफ और सिंगापुर के सॉवरेन संपदा कोष जीआईसी की संयुक्त उद्यम कंपनी है। उसने हाइंस द्वारा प्रबंधित कोषों से फेयरलीफ रियल एस्टेट में उनकी हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए करार किया है। फेयरलीफ के पास ‘वन होरिजन सेंटर’ का स्वामित्व और परिचालन है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़