टेस्ला से दस प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल सकते है मस्क : रिपोर्ट

Elon Musk
प्रतिरूप फोटो
ANI Photo.

संवाद समिति रायटर्स के अनुसार मस्क ने कंपनी के अधिकारियों को ‘सभी तरह की नियुक्तियों को रोकने’ के नाम से एक ईमेल भेजा है। इस ईमेल में उन्होंने कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था को लेकर ‘बहुत बुरी भावना आ रही है’ और कंपनी को छंटनी करने की जरुरत है।

न्यूयॉर्क|  टेस्ला के मख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क के दस प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने और इलेक्ट्रिक वाहनों के बिना किसी कारण ब्रेक लगने की शिकायतों की खबरों बीच कंपनी के शेयर शुक्रवार को करीब नौ प्रतिशत तक लुढ़क गए।

संवाद समिति रायटर्स के अनुसार मस्क ने कंपनी के अधिकारियों को ‘सभी तरह की नियुक्तियों को रोकने’ के नाम से एक ईमेल भेजा है। इस ईमेल में उन्होंने कहा कि उन्हें अर्थव्यवस्था को लेकर ‘बहुत बुरी भावना आ रही है’ और कंपनी को छंटनी करने की जरुरत है।

कंपनी की तरफ से हाल में दाखिल एक नियामकीय सूचना के अनुसार टेस्ला के साथ वर्तमान लगभग एक लाख कर्मचारी काम करते है। इस संख्या में टेस्ला की सहायक कंपनियों में काम करने वाली कर्मचारी भी शामिल है। इन ख़बरों के बीच टेस्ला के शेयर शुक्रवार को 66 डॉलर गिरकर 709 डॉलर पर आ गए।

दो महीने पहले तक कंपनी के शेयर 1,150 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहे थे। इस बीच अमेरिका के सरकारी नियामकों ने शुक्रवार को बताया कि 750 से अधिक टेस्ला वाहन मालिकों ने कारों को लेकर शिकायत की है।

ग्राहकों का कहना है कि आंशिक रूप से स्वचालित ड्राइविंग प्रणाली पर चलने वाली कारें बिना किसी स्पष्ट कारण के अचानक अपने आप रुक रही हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़