शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा

market-capitalization-of-eight-top-10-companies-increased-by-more-than-one-lakh-crore-rupees
[email protected] । Feb 16 2020 10:33AM

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,673.73 करोड़ रुपये बढ़कर 8,19,445.77 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 13,911.68 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 8,014.92 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 6,138.65 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 5,666.73 करोड़ रुपये बढ़ा।

नयी दिल्ली। देश की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 1.09 लाख करोड़ रुपये बढ़ा। इसमें सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। इसके अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), हिंदुस्तान युनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) भी बढ़ा है। शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में शीर्ष 10 में शामिल एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी ही मात्र ऐसी कंपनियां रही जिनके बाजार पूंजीकरण में गिरावट दर्ज की गयी है।इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 33,534.56 करोड़ रुपये बढ़कर 9,42,422.58 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हिंदुस्तान युनिलीवर के बाजार पूंजीकरण में 20,619.84 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और यह 4,88,132.65 करोड़ रुपये रहा।

इसे भी पढ़ें: शेयर मार्केट में तेजी, सेंसेक्स में 200 से अधिक अंकों का उछाल

टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 17,673.73 करोड़ रुपये बढ़कर 8,19,445.77 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 13,911.68 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 8,014.92 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 6,138.65 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 5,666.73 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 3,832.8 करोड़ रुपये बढ़ा। सप्ताह की समाप्ति पर इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण क्रमश: 3,08,293.55 करोड़ रुपये, 2,87,802.92 करोड़ रुपये, 3,53,225.18 करोड़ रुपये, 3,21,586.80 करोड़ रुपये और 3,34,816.02 करोड़ रुपये रहा।

इसे भी पढ़ें: आरंभ 2020 के जरिए भारतीय महिलाएं भी दे सकेगी बिजनेस आइडिया

दूसरी तरफ एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 12,409.1 करोड़ रुपये की गिरावट रही और यह 6,67,982.74 करोड़ रुपये रहा। एचडीएफसी का बाजार पंजीकरण भी 777.55 करोड़ रुपये की कमी आयी और यह4,15,225.64 करोड़ रुपये रहा।कुल बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।बीते सप्ताह सेंसेक्स में 115.89 अंक की बढ़त दर्ज की गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़