महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज एनसीडी से 3,500 करोड़ रुपये जुटाएगी
कंपनी के पास 3,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त अभिदान को भी रखने का विकल्प होगा। इस तरह कंपनी कुल 3,500 करोड़ रुपये तक जुटा सकेगी।
नयी दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज की योजना गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के सार्वजनिक निर्गम से 3,500 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी की योजना 500 करोड़ रुपये (आधार निर्गम आकार) के एनसीडी का सार्वजनिक निर्गम लाने की है। यह निर्गम 4 जनवरी, 2019 को खुलकर 25 जनवरी को बंद होगा।
इसे भी पढ़ें- विजया बैंक, देना बैंक के बैंक आफ बड़ौदा में विलय को मंत्रिमंडल से मंजूरी
कंपनी के पास 3,000 करोड़ रुपये तक के अतिरिक्त अभिदान को भी रखने का विकल्प होगा। इस तरह कंपनी कुल 3,500 करोड़ रुपये तक जुटा सकेगी।
Mahindra name also there..but they are not that much lucky ..no free advertisements like AA by opponents.. @anandmahindra
— அ(ட)ப்பாவி™ (@mpgiri) January 3, 2019
😐😆😂 pic.twitter.com/p2pyi220zZ
इसे भी पढ़ें- रिजर्व बैंक गवर्नर की अगले सप्ताह एमएसएमई, एनबीएफसी के साथ बैठक
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इस पहले चरण के तहत एनसीडी की पेशकश को बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध कराने का प्रस्ताव है।
अन्य न्यूज़