Koo ऐप हुआ मशहूर,खेल से लेकर राजनीतिक जगत की हस्तियों ने की एंट्री

Koo
निधि अविनाश । Feb 11 2021 4:28PM

एक खबर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कू ऐप के पास इस वक्त 1 मिलियन से अधिक यूजर्स जुड़ गए है, इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि कू ऐप की तेजी से वृद्धि मंत्रियों, अभिनेताओं, खेल सितारों के इस मंच पर शामिल होने पर निर्भर करेगी।

आज जिस एक ऐप के बारे में हर कोई ट्विटर पर बात कर रहा है, वह है ट्विटर का भारतीय वर्जन कू ऐप (Koo App)। #BanTwitter के साथ भारत की हिंदू दक्षिणपंथियों ने ट्विटर के खिलाफ अपना पक्ष रखा है और इसी का भारतीय वर्जन कू ऐप को डाउनलोड करने का बढ़ावा दिया है। जानकारी के मुताबिक, 10 महीने पुराना ऐप कू अब 3 मिलियन से अधिक डाउनलोड हो चुका है। बता दें कि यह ऐप दिसंबर, 2020 के बाद 10X की वृद्धि दर्ज कर चुका है। कू ऐप के सह-संस्थापक कोम्या राधाकृष्ण और मयंक बिदावतका है और यह ऐप अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, मराठी, तमिल, गुजराती, बंगाली और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों को गति देने के लिए सरकार उन्नत बैटरी तकनीक पर नीति लाएगी: गडकरी

ट्विटर और भारत सरकार के बीच गतिरोध बढ़ता जा रहा है। बता दें कि सरकार ने कुछ लोगों के अकाउंट बंद करने के लिए ट्विटर को चिट्ठी लिखी थी जिसको लेकर ट्विटर ने इंकार कर दिया। इस हालिया गतिरोध के कारण अब भारत में ट्विटर बैन होने के कगार पर आ गया है वहीं कू ऐप भारत सरकार के लिए और भारतीयवासियों के लिए वरदान बन गया है। ट्विटर ने कुछ पत्रकारों के अकाउंट पर भारत सरकार के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया जिसके बाद देश के शीर्ष मंत्री पीयूष गोयल से लेकर बॉलीवुड अभिनेताओं जैसे अनुपम खेर और कंगना रनौत जैसे सैकड़ों सेलिब्रिटिज ट्विटर को छोड़ मेड इन इंडिया ऐप कू पर आ गए है। बता दें कि पीयूष गोयल ने ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा कि "मैं अब कू ऐप पर हूं। वास्तविक समय, रोमांचक और विशेष अपडेट के लिए इस भारतीय माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर मेरे साथ जुड़ें। आइए हम कू पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करें"। वहीं कंगना रनौत ने लिखा कि "ट्विटर आपका समय समाप्त हुआ, kooapp जल्द ही अकाउंट की सारी जानकारी देगी। #kooapp को इस्तेमाल करने के लिए मैं काफी रोमांचित हुं"।

इसे भी पढ़ें: भारत में यात्री वाहनों की बिक्री जनवरी में 11 प्रतिशत बढ़ी: ऑटो इंडस्ट्री SIAM

एक खबर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कू ऐप के पास इस वक्त 1 मिलियन से अधिक यूजर्स जुड़ गए है, इसके अलावा रिपोर्ट में कहा गया है कि कू ऐप की तेजी से वृद्धि मंत्रियों, अभिनेताओं, खेल सितारों के इस मंच पर शामिल होने पर निर्भर करेगी। इस दौरान कू ऐप में मंत्री, गायक, एथलीट और अभिनेता शामिल हैं, साथ ही केंद्र सरकार के मंत्रालयों के सार्वजनिक सूचना हैंडल भी शामिल हैं। इन हस्तियों की सूची में वर्तमान में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और रविशंकर प्रसाद, प्रख्यात ग़ज़ल व्यक्तित्व के गायक जसविंदर सिंह, लेखक अमीश त्रिपाठी, प्रसिद्ध स्तंभकार सुहेल सेठ, फ्रीस्टाइल पहलवान पवन कुमार, पूर्व भारतीय राष्ट्रीय टीम के क्रिकेटरों जवागललाल, श्रीनाथ और अनिल कुंबले, बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा, आध्यात्मिक नेता सद्गुरु जैसे हस्तियों के नाम शामिल हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़