कर्नाटक बैंक की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों ने शुरू किया परिचालन

Karnataka Bank
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

एक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न बैंकों के 75 डीबीयू को राष्ट्र के लिए समर्पित किया। इनमें कर्नाटक बैंक के ये दोनों डीबीयू भी शामिल हैं।

कर्नाटक बैंक की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों (डीबीयू) ने रविवार को काम करना शुरू कर दिया। एक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न बैंकों के 75 डीबीयू को राष्ट्र के लिए समर्पित किया। इनमें कर्नाटक बैंक के ये दोनों डीबीयू भी शामिल हैं। डीबीयू एक प्रभावी, कागज रहित, सुरक्षित, जुड़े वातावरण में काम करेंगे जहां वे उपभोक्ताओं को स्वयं सेवा और सहायता (डिजिटल) मोड दोनों में बैंकिंग सामान और सेवाएं प्रदान करेंगे।

इसे भी पढ़ें: अल्टिग्रीन की विकास के अगले चरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

इसके अतिरिक्त डीबीयू संबंधित जिले में वित्तीय समावेशन और डिजिटल बैंकिंग साक्षरता को भी बढ़ावा देंगे। बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और चेयरमैन एम एस महाबलेश्वर ने एक समारोह मेंकहा कि यह गर्व की बात है कि दो डीबीयू खोलने के लिए बैंक को चुना गया है। उन्होंने कहा कि यह एक खास सम्मान है क्योंकि बैंक अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़