अल्टिग्रीन की विकास के अगले चरण के लिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

Altigreen plans
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

रिलायंस इंडस्ट्रीज समर्थित बिजली से चलने वाले वाणिज्यिक वाहन (ई-वाहन) बनाने वाली कंपनी अल्टिग्रीन की अगले साल नये मॉडलों को पेश करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज समर्थित बिजली से चलने वाले वाणिज्यिक वाहन (ई-वाहन) बनाने वाली कंपनी अल्टिग्रीन की अगले साल नये मॉडलों को पेश करने के लिए 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ सरन ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य नए मॉडल पेश कर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में परिचालन का विस्तार करना है। बेंगलुरु स्थित यह कंपनी अंतिम छोर तक परिवहन सुविधा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन विकसित कर रही है।

इसने इस साल की शुरुआत में रिलायंस समेत विभिन्न संस्थाओं से 300 करोड़ रुपये जुटाए थे। सरन ने पीटीआई-के साथ बातचीत में कहा कि कंपनी की दूसरे और तीसरे श्रेणी के शहरों समेत देश भर में फैले बिक्री बाजार के साथ राष्ट्रीय उपस्थिति बनाने की योजना है। कंपनी अगले साल अपने पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रवेश करने की भी योजना बना रही है। सरन ने भविष्य के विकास के लिए बनाई जा रही योजना के बारे में पूछे जाने पर कहा, हम और अधिक धन जुटाने की प्रक्रिया में हैं।

आवश्यकता तो कहीं अधिक है, लेकिन संभवत: 800-1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। शायद अगले साल किसी समय यह राशि जुटाई जाएगी जो इक्विटी और ऋण का मेल होगा। उन्होंने कहा कि कंपनी अपने मजबूत अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) झुकाव के साथ आपूर्ति श्रृंखला और उत्पादन क्षमता जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को पहले ही सुलझा चुकी है। यह अब बिक्री के बुनियादी ढांचे का विस्तार करना चाहती है। कंपनी ने हाल ही में दिल्ली में एक डीलरशिप खोली है जो उसकी तीसरी डीलरशीप है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़