JP इंफ्राटेक के ऋणदाताओं ने NBCC की संशोधित बोली को किया खारिज

jp-infratech-s-lenders-rejected-the-revised-bid-of-nbcc

जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण और नोएडा में 20,000 आवासीय इकाइयों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए एनबीसीसी लिमिटेड और सुरक्षा समूह की संशोधित बोलियों पर विचार के लिए ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) की शुक्रवार को बैठक हुई।

नयी दिल्ली। कर्ज में डूबी जेपी इंफ्राटेक के ऋणदाताओं कि सरकारी स्वामित्व वाली एनबीसीसी लिमिटेड की बोली को खारिज कर दिया। सूत्रों के मुताबिक ऋणदाता अब रियल्टी कंपनी के अधिग्रहण के लिए मुंबई की सुरक्षा रीयल्टी की पेशकश को समिति के समक्ष उसका मत जानने के लिये रख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: NBCC ने जेपी इंफ्राटेक के लिए संशोधित बोली लगाई

जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण और नोएडा में 20,000 आवासीय इकाइयों के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए एनबीसीसी लिमिटेड और सुरक्षा समूह की संशोधित बोलियों पर विचार के लिए ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) की शुक्रवार को बैठक हुई।

इसे भी पढ़ें: घरेलू कंपनी TCS अधिग्रहण के अवसरों के लिये तैयार

सूत्रों के मुताबिक सीओसी ने एनबीसीसी की बोली पर विचार नहीं करने का फैसला किया है क्योंकि उसे पेशकश में कई शर्तें नजर आई हैं। साथ ही विभिन्न सरकारी विभागों से मंजूरी की बात भी कही गयी है। उनके मुताबिक बैठक के दौरान एनबीसीसी के प्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों से मंजूरी के लिए कुछ और समय देने का आग्रह किया था। ऋण शोधन अक्षमता कानून के तहत सशर्त बोली की अनुमति नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़